दिल्ली : आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन ने राउज एवेन्‍यू कोर्ट में किया सरेंडर

ताहिर हुसैन ने सरेंडर से पहले एक टीवी चैनल पर कहा कि मुझे अपने देश के कानून पर विश्वास है। मैं बेकसूर हूं और हर किसी टेस्ट के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं नारको टेस्ट के लिए तैयार हूं मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मुझे एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।

Avatar Written by: March 5, 2020 2:22 pm
Tahir Hussain

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा के दौरान आईबी कर्मी अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में फरार चल रहे आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने सरेंडर कर दिया है। ताहिर हुसैन ने दिल्ली की राउज ऐवन्यू कोर्ट में सरेंडर किया है।

Tahir Hussain

ताहिर हुसैन ने सरेंडर से पहले एक टीवी चैनल पर कहा कि मुझे अपने देश के कानून पर विश्वास है। मैं बेकसूर हूं और हर किसी टेस्ट के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं नारको टेस्ट के लिए तैयार हूं मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मुझे एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। उन्होंने षड्यंत्र में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का नाम भी लिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी और मैं बेकसूर साबित होंगा। मैं खुद दंगा पीड़ित हूं। मुझे पुलिस ने रेस्क्यू किया है।

वहीं उन्होंने कहा कि मुझे अपने परिवार के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वहां हिंसा की जो भी घटनाए हुई हैं वो मेरे वहां से जाने के बाद हुई है। मुझे और मेरे परिवार को 24 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने वहां से रेस्क्यू किया था।

Tahir Hussain

ताहिर ने कहा कि वह इस मामले में बेगुनाह हैं। मैं नार्कों टेस्ट के लिए भी तैयार हूं। इतने दिन कहां थे पर ताहिर ने कहा कि दिल्ली और आसपास ही वह छिपे थे।

Tahir Hussain

दिल्ली दंगों में नाम आने के बाद आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर ने कहा कि उनके वकील ने उन्हें कोर्ट में सरेंडर की सलाह दी है। इसके बाद ही उन्होंने यह फैसला किया है।

बता दें कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के दौरान ताहिर के घर का एक विडियो सामने आया था। इसमें उनकी छत से पेट्रोल बम फेंके जा रहे, पत्थरबाजी हो रही थी। बाद में पुलिस को उनके घर से भारी मात्रा में पत्थर, पेट्रोल बम और गुलेल बरामद की गई थीं।

Tahir Hussain

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में 24-25 फरवरी को भड़की हिंसा में दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां करने में जुटी है। बुधवार तक 1647 लोग गिरफ्तार और हिरासत में ले लिए गए। हिंसा को लेकर अलग-अलग थानों में अब तक 531 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इनमें से 47 मामले सिर्फ शस्त्र अधिनियम के हैं। जबकि गिरफ्तार होने वाले और हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या 1647 पहुंच गई है।