newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जब तक मैं हरि नगर विधानसभा में हूं, इसे कोई शाहीन बाग नहीं बना सकता : तजिंदर पाल सिंह बग्गा

शाहीन बाग में प्रदर्शन की वजह से स्कूली बच्चों, नौकरीपेशा लोगों और स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इन सबके बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव भी होने हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में नागिरकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन को लेकर उन्हें 40 से ज्यादा दिन हो गए हैं। उनके प्रदर्शन की वजह से स्कूली बच्चों, नौकरीपेशा लोगों और स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इन सबके बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव भी होने हैं।

Shaheen Bagh protest

आपको बता दें कि शाहीन बाग की आग पूरी दिल्ली में फैले, इसको लेकर भाजपा नेता और दिल्ली के हरिनगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने विरोध प्रदर्शन करने वालों और उनका समर्थन करने वाले दलों को लेकर एक ताजा बयान दिया है। उन्होंने कहा है जबतक मैं हरि नगर विधानसभा में हूं, इसे कोई शाहीन बाग नहीं बना सकता।

bagga

बग्गा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है कि, “वो कह रहे है पूरी दिल्ली में शाहीन बाग़ बनाएंगे, मैं कहता हूं मैं जब तक हरि नगर विधानसभा में हूं तब तक किसी की ताकत नही कि हरी नगर विधानसभा में एक भी शाहीन बाग बना पाये।”

Tajindarpal singh bagga

आपको बता दें कि एक महीने से भी ज्यादा समय से दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रदर्शनकारियों ने 29 जनवरी को भारत बंद बुलाया है। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा है कि, उन्हें वहां से दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें यहां से नहीं हटा सकती।

Shaheen bagh

प्रदर्शनकारियों ने फैसला किया है कि आगामी 29 जनवरी को सड़कें जाम की जाएंगी। उन्होंने कहा है कि, सरकार अपने प्रतिनिधि भेजेगी, उसके बाद भी विरोध यूं ही जारी रहेगा। इन सबके बीच प्रदर्शन खत्म करने को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को शाहीन बाग के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और प्रदर्शन खत्म करने की अपील की। प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल को एक ज्ञापन देकर सीएए वापस लेने की मांग की।