newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boycott Tanishq: तनिष्क के नए ऐड पर बढ़ा बवाल तो कंपनी ने हटाया वीडियो

Boycott Tanishq: फेस्टिव सीजन (Festive Season) को देखते हुए कंपनियों ने ऐड बनाने शुरु कर दिए। लेकिन टाटा समूह (TATA Group) के मशहूर ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) को नया ऐड (New Advertisemnt) काफी महंगा पड़ गया।

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन (Festive Season) को देखते हुए कंपनियों ने ऐड बनाने शुरु कर दिए। लेकिन टाटा समूह (TATA Group) के मशहूर ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) को नया ऐड (New Advertisemnt) काफी महंगा पड़ गया। ये ऐड इतना महंगा पड़ा कि इसे हटाना पड़ा।

तनिष्क के ऐड पर भड़के लोग

इस जूलरी कंपनी के नए ऐड में एक हिंदू महिला को दिखाया गया है, जिसकी मुस्लिम परिवार में शादी हुई है। वीडियो में इस महिला की गोदभराई का फंक्शन दिखाया गया। जिसमें मुस्लिम परिवार हिंदू कल्चर के हिसाब से सभी रस्मों को करता है। प्रेग्नेंट महिला अपनी सास से पूछती है, “मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है न?” इस पर उसकी सास जवाब देती है, “पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न?” वीडियो में हिंदू-मुस्लिम परिवार को एकजुट दिखाने की कोशिश की गई है।

tanishq new ad

लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप

नए ऐड के जारी होने के बाद तनिष्क को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं इसे बायकॉट करने तक की बात करने लगे। सोशल मीडिया पर लोगों ने हिंदू-मुस्लिम के बारे में बात करते इस एड को पसंद नहीं किया और इसे लव-जिहाद को बढ़ावा देने वाला बताया। इसके बाद ट्विटर पर तनिष्क के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई और लोग तनिष्क के गहने ना खरीदने की बात करते हुए इसे बायकॉट करने की मांग करने लगे।

यहां देखें तनिष्क का विवादित ऐड-

तनिष्क ने वीडियो को हटाया

तनिष्क ने इस विज्ञापन का नाम एकत्वम (Ekatvam) रखा था। इसे देखने के बाद यूजर्स इतने नाराज हो गए कि ट्विटर पर #BoycottTanishq ट्रेंड करने लगा। विवाद बढ़ने के बाद तनिष्क ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया है।