Rajasthan: मंत्री के बहाने CM गहलोत पर निशाना, सीनियर कांग्रेस नेता का बयान- ख़राबी “इंजन” में है और आप “डिब्बे”…

Rajasthan: आचार्य प्रमोद पहली बार तब सुर्ख़ियों में आये थे जब उन्होंने चिंतन शिविर के दौरान सचिन पायलट के समर्थन में बयान दिया था। बहरहाल अब ये देखना दिलचस्प होगा कि चन्दना और आचार्य प्रमोद के इस ट्विट के बाद कोंग्रेस पार्टी राजस्थान में क्या एक्शन लेती है।

Avatar Written by: May 27, 2022 11:31 am

नई दिल्ली। राजस्थान की गहलोत सरकार लगातार एक के बाद एक अपनी ही पार्टी के सदस्यों के निशाने पर आती दिख रही है। यूं तो ये बात किसी से छिपी नहीं है कि कांग्रेस पार्टी के अन्दर सब कुछ ठीक नहीं है। पार्टी की दशा और दिशा में कमियों का खामियाजा राजस्थान में देखने को मिल रहा है, वहां की मौजूदा अशोक गहलोत सरकार अपनी ही पार्टी के सदस्यों के बीच विश्वास कायम रखने में विफल साबित हो रही है। एक के बाद एक सरकार में शामिल नेता खुलकर अब सामने आ रहे हैं और गहलोत सरकार को अपना निशाना बनाते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में अब आचार्य प्रमोद कृष्णम और खेल मंत्री अशोक चंदना का नाम भी शामिल हो गया है।

क्या है पूरा मामला ?

राजस्थान की कांग्रेस सरकार में उथल-पुथल की बात किसी से छिपी नहीं है। अब ये आपसी तल्खी खुलकर देखने को मिल रही है। अभी हाल ही में गहलोत सरकार में खेल मंत्री अशोक चंदना ने सरकार की ब्यूरोक्रेसी से नाराज होकर ट्विटर के जरिये अपने इस्तीफे की पेशकश की। मंत्री अशोक चंदना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, “माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज श्री कुलदीप रांका जी को दे दिया जाये, क्योंकि वैसे भी वो ही सभी विभागों के मंत्री हैं। धन्यवाद।”

मंत्री अशोक चंदना के इस ट्विट से साफ़ जाहिर होता है कि गहलोत सरकार में आपसी नाराजगी बढ़ती जा रही है। हालांकि, इन सबमें गौर करने वाली बात ये भी है कि अशोक चंदना गहलोत गुट के ही नेता माने जाते हैं। साल 2020 में जब सचिन पायलट ने बगावत की थी उस वक़्त चंदना ने अशोक गहलोत का समर्थन किया था। ऐसे में अब अशोक चन्दना का ये ट्वीट जाहिर तौर पर राजस्थान में कांग्रेस सरकार की स्थिति पर कई सवाल खड़े कर देता है।

आचार्य प्रमोद ने कसा तंज

इन सब के बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के करीबी समर्थक माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी खेल मंत्री अशोक चंदना के इस ट्वीट को आधार बनाकर गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया है। आचार्य प्रमोद ने ट्वीट कर कहा है ‘खराबी इंजन में है। आप डिब्बे बदलने की मांग कर रहे हो।’ आचार्य प्रमोद ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा  ‘राजस्थान में सच बोलना पाप है प्रभु, आपको भी पायलट समर्थक मान लिया जाएगा।’

गौरतलब है कि आचार्य प्रमोद पहली बार तब सुर्ख़ियों में आये थे जब उन्होंने चिंतन शिविर के दौरान सचिन पायलट के समर्थन में बयान दिया था। बहरहाल अब ये देखना दिलचस्प होगा कि चन्दना और आचार्य प्रमोद के इस ट्विट के बाद कोंग्रेस पार्टी राजस्थान में क्या एक्शन लेती है।