Video: प्रेस कांफ्रेस में फूट-फूट कर रोने लगे TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, बोले- पिछले एक साल से सह रहा हूं…

TDP chief Chandrababu Naidu: यकीन मानिए तो उनके इस तरह से भावुक होने से पूरा आलम ही गमजदा हो गया। प्रेस वार्ता में मौजूदा सभी पत्रकारों के चेहरे पर संजीदगी ने अपना ठिकाना बना लिया लेकिन इसके साथ ही सभी के चेहरे पर रोने के पीछे की वजह जानने की आतुरता साफ झलक रही थी कि आखिर चंद्रबाबू नायडू इस तरह से फूट-फूट क्यों रोने लगे।

सचिन कुमार Written by: November 19, 2021 9:01 pm
chandar babu naydu

नई दिल्ली। जानकर बड़ी ही हैरानी होती है कि भारतीय राजनीति में रोने का भी अपना एक चलन रहा है। आपने कई नेताओं द्वारा भरी सभा में रोने के बारे में सुना होगा। पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक भी भावुक हो चुके हैं। आज भी कई मौकों पर उनके द्वारा भावुक हुए पलों को याद किया जाता है। इसी कड़ी में एक बार फिर से किसी राजनेता की आंखों में आह भरते हुए भरी सभा में आंसू छलके हैं। बता दें कि तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू का दर्द जब अपने चरम पर पहुंच गया, तो उनसे रहा नहीं गया और भरी सभा में सबके सामने उनकी आंखों में आसूं छलक उठे। वे फूट-फूट कर रोने लगे। उनसे रहा नहीं गया। किसी बहती हुई नदियों की धारा की भांति उनके आंखों से अश्कों की धारा बहने लगी।

TDP

यकीन मानिए तो उनके इस तरह से भावुक होने से पूरा आलम ही गमजदा हो गया। प्रेस वार्ता में मौजूदा सभी पत्रकारों के चेहरे पर संजीदगी ने अपना ठिकाना बना लिया लेकिन इसके साथ ही सभी के चेहरे पर रोने के पीछे की वजह जानने की आतुरता साफ झलक रही थी कि आखिर चंद्रबाबू नायडू इस तरह से फूट-फूट क्यों रोने लगे। उनकी आंखों से बहती अश्कों की धारा यह बताने के लिए काफी थी  कि उनके दिल का दर्द अपने चरम पर पहुंच चुका है, जिसे अब वो सह नहीं पा रहे हैं। चलिए, एक कोशिश करते हैं कि आपको यह बताने कि आखिर क्यों बहे गए चंद्रबाबू नायडू की आंखों से अश्कों की धारा, लेकिन आइए उससे पहले आपको दिखाते वीडियो, जिसमें वे फूट-फूट कर रोते हुए नजर आ रहे हैं।

आप भी देखिए वीडियो…!   

वैसे तो पिछले काफी दिनों से चंद्रबाबू नायडू के दिल में गमों ने अपनी जगह बना रखी थी, लेकिन पिछले दिनों हुए नगर निगम चुनाव में तेलुगु देशम पार्टी की हार से हताश नायडू का गम अपने चरम पर पहुंच गया। बता दें कि बीते दिनों हुए नगर निगाम चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस 25 वार्डों में से 19 वार्डों पर अपनी जीत का पताका फहराया है। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने रोते हुए कहा कि वाईएसआर कांग्रेस की तरफ से अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। विधानसभा में पिछले एक साल से उन्हें अपमानित कर रहे हैं। नायडू ने कहा कि आज तो इन लोगों ने अपनी सारी हदों को पार कर दिया। आज इन लोगों ने मेरी पत्नी को भी निशाना बनाया है। मैं अब तक सम्मान से रह रहा था, लेकिन इन लोगों ने मुझे बहुत तकलीफ पहुंचाई है। अब मुझसे सहा नहीं गया। इस बीच उन्होंने  संकल्प लेते हुए कहा कि मैं शुक्रवार तक सदन में नहीं लोटूंगा। अब देखने के होगा नायडू के भावुक होने के बाद प्रदेश की सियासी स्थिति क्या रूख अख्तियार करती है। वाईएसआर कांग्रेस पर लगे इस आरोपों के बाद पार्टी का क्या स्टेंड रहता है।