newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tej Pratap Yadav Expressed Life Threat : तेज प्रताप यादव को किन लोगों से है खतरा? बिहार सरकार से की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, कहा-समय आने पर करूंगा नाम का खुलासा

Tej Pratap Yadav Expressed Life Threat : तेज प्रताप ने कहा कि अभी मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। मैं सरकार से अपील करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। हमारे दुश्मन पूरी तरह से हर जगह लगे हुए हैं, मेरी जान को खतरा है। जिन चार-पांच लोगों ने मेरे जीवन को बर्बाद करने का काम किया है, हम उनको बख्शेंगे नहीं।

नई दिल्ली। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। तेज प्रताप ने कहा कि अभी मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। मैं सरकार से अपील करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। हमारे दुश्मन पूरी तरह से हर जगह लगे हुए हैं, मेरी जान को खतरा है। जिन चार-पांच लोगों ने मेरे जीवन को बर्बाद करने का काम किया है, जिन्होंने मेरे निजी जीवन को उजागर करने का काम किया है, हम उनको बख्शेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि समय आने पर उन लोगों का नाम भी उजागर करूंगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने स्टैंड पर क्लियर हूं, उससे पीछे नहीं हटूंगा।

तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि कहा कि बिहार की जनता ने देखा है कि आरजेडी के ही चंद लोगों के कारण मुझे किस तरह पार्टी से बाहर किया गया है। जनता मेरे स्वभाव को जानती है। मैं हर किसी के साथ घुल मिल जाता हूं। मेरे इसी स्वभाव का फायदा उठाकर उन 4-5 लोगों ने मेरे साथ साजिश रची। मैं उन लोगों को चुनौती देता हूं कि अब मैं न्याय मांगने जनता के बीच जाऊंगा। कोई भी अपनी निजी जिंदगी में दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करेगा। मैं न्यायालय से मदद मांगूंगा।

लालू प्रसाद यादव द्वारा आरजेडी और यादव परिवार से बेदखल जाने पर तेज प्रताप यादव बोले, मैं डरने वाला नहीं हूं, मैं परिस्थिति का सामना करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे संगठन से, पार्टी से, परिवार से बेदखल कर दिया गया, इतना कुछ होने के बाद भी मैंने किसी के साथ कुछ भी गलत नहीं किया और न ही किसी के लिए कुछ गलत कहा। हमेशा माता-पिता का सम्मान किया है। बड़े भाई होने के नाते मैं चाहता हूं कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनें मेरा आशीर्वाद है, मेरा पूरा सहयोग है, वो आगे बढ़े।