गरीबी की रेखा के नीचे आने वाले व्यक्ति से खरीदी हाईटेक बस से बेरोजगारी मिटायेंगे तेजस्वी! घपले का बड़ा आरोप

Avatar Written by: February 15, 2020 11:31 am
Yuva Kranti Rath prepared for a rally led by RJD leader Tejashwi Yadav against Bihar CM Nitish Kumar for rising unemployment

Bihar, Feb 14 (ANI): A view of a Yuva Kranti Rath prepared for a rally led by RJD leader Tejashwi Yadav against Bihar CM Nitish Kumar for rising unemployment in Bihar, in Patna on Friday. (ANI Photo)

नई दिल्ली। तेजस्वी यादव का युवा क्रांति रथ विवादों के घेरे में आ गया है। तेजस्वी इसी रथ के ज़रिए बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने की तैयारी में हैं। नीतीश सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने इस रथ यात्रा पर बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक ये बस जिस व्यक्ति से खरीदी गई है, वह बीपीएल कैटेगरी में आता है।

Yuva Kranti Rath prepared for a rally led by RJD leader Tejashwi Yadav against Bihar CM Nitish Kumar for rising unemployment

उन्होंने दावा किया कि इस हाईटेक बस का रिश्ता मंगलपाल नाम के व्यक्ति से है जो खुद बीपीएल कैटेगरी से आता है। फिर उन्होंने इतनी महंगी बस तेजस्वी के लिए कैसे खरीदी? दरअसल बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाया है। इसी बेरोजगारी के मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरने के लिए आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 23 फरवरी से यात्रा शुरू करने वाले हैं। इस यात्रा का नाम ‘बेरोजगारी हटाओ’ यात्रा रखा गया है।

Bihar CM Nitish Kumar with RJD candidate and son of Lalu Prasad Yadav, Tejashwi Prasad Yadav

यात्रा के लिए एक गहरे हरे रंग की बस को अत्याधुनिक तरीके से तैयार कराया गया है। इस पर बड़े शब्दों में बेरोजगारी हटाओ यात्रा लिखा गया है। बस को ‘युवा क्रांति रथ’ नाम दिया गया है। इसके सामने के शीशे पर ‘नया बिहार’ लिखा हुआ है। योजना के मुताबिक इस रथ पर सवार होकर तेजस्वी पूरे बिहार का दौरा करेंगे और लोगों को बेरोजगारी के मुद्दे पर जागृत करेंगे।

Yuva Kranti Rath prepared for a rally led by RJD leader Tejashwi Yadav against Bihar CM Nitish Kumar for rising unemployment

नीतीश के मंत्री ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी ने बस खरीद में आर्थिक जालसाजी की है। साथ ही अत्यंत पिछड़ा वर्ग के मंगल पाल को आर्थिक जालसाजी में फंसाया है। ये बस काफी हाईटेक है। सूत्रों के मुताबिक यात्रा के लिए तैयार हो रही बस को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें 10-12 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। बस में आराम करने लिए भी इंतजाम किए गए हैं। बस में हाइड्रॉलिक सिस्टम लगा है, जिससे तेजस्वी बस की छत पर पहुंचेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे।