newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: श्रीनगर में आतंकवादियों की फायरिंग में दो पुलिसकर्मी शहीद

Terrorist Attack: कश्मीर ज़ोन पुलिस(Kashmir Zone Police) ने इस मामले में जानकारी दी है कि, “श्रीनगर के बारजुल्ला इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस पार्टी पर हमला किया।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में शुक्रवार को आतंकवादी हमले में दो स्थानीय पुलिसकर्मी शहीद हो गए। पुलिस ने कहा कि श्रीनगर शहर के बागत चौक इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस पार्टी पर गोलीबारी की। पुलिस ने कहा, “इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। इस घटना के बाद इलाके को तलाशी के लिए चारों ओर से घेर लिया गया है।” आतंकी हमला 24-सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल द्वारा केंद्र शासित प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा के समापन के एक दिन बाद हुआ। इससे पहले, दो अलग-अलग मुठभेड़ में, कश्मीर के शोपियां और बडगाम जिलों में तीन आतंकवादी मारे गए और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया।

वहीं कश्मीर ज़ोन पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी है कि, “श्रीनगर के बारजुल्ला इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस पार्टी पर हमला किया। इस आतंकी घटना में 2 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है। इलाके की घेराबंधी कर दी गई है।”

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 6 घंटे के भीतर ये दूसरा मौका है जब आतंकियों ने हमला किया है। इससे पहले आज सुबह ही कश्मीर के शोफियां के बड़गाम में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था, जबकि कश्मीर पुलिस के एक एसपीओ शहीद हो गए थे।