Jammu and Kashmir: कश्मीर में टारगेट किलिंग से बढ़ा खौफ!, पलायन शुरू, 26 दिन में 10 लोगों की जान ले चुके हैं आतंकी

Jammu and Kashmir: बताया जा रहा है कि वो बिहार के अररिया के रहने वाला था। दोनों ही मागरपोरा चंडूरा इलाके में एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे। वहीं, इसी आतंकी हमले में पंजाब का मजदूर राजन के घायल होने की खबर सामने आई है।

Avatar Written by: June 3, 2022 10:52 am
Jammu and Kashmir..

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में बीते कुछ दिनों में टारगेट किलिंग के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 26 दिनों में आतंकी 10 लोगों की हत्या कर चुके हैं जिनमें से कल ही दो लोगों का मर्डर हुआ है। गुरुवार को 2 जून को आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर और बड़गाम में बिहार के एक मजूदर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। बड़गाम जिले में 2 मजदूरों को निशाना बनाया गया था जिसमें से एक दिलकुश कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वो बिहार के अररिया के रहने वाला था। दोनों ही मागरपोरा चंडूरा इलाके में एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे। वहीं, इसी आतंकी हमले में पंजाब का मजदूर राजन के घायल होने की खबर सामने आई है।

Jammu and Kashmir

जम्मू कश्मीर में लगातार बिगड़ रहे हालातों को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने आज अहम बैठक करेंगे। इधर आतंकियों द्वारा की जा रही टारगेट किलिंग के खिलाफ आज कश्मीरी पंडितों ने सामूहिक पलायन का ऐलान किया है। बीते 26 दिन में 10 लोगों की हत्या के बाद से लोगों में गुस्सा है।

Jammu and Kashmir

खीर भवानी मेले का बहिष्कार करेंगे कश्मीरी पंडित

आतंकियों द्वारा की जा रही इन नापाक हरकतों के विरोध में कश्मीर में काम करने वाले कश्मीरी पंडित इस साल खीर भवानी मेले का विरोध करेंगे। यह मेला 8 जून को लगने जा रहा है। कश्मीरी पंडितों के लिए खीर भवानी मेला मुख्य त्योहार होता है। ये धार्मिक सद्भाव और कश्मीरियत का प्रतीक भी कहा जाता है। इस त्योहार के इंतजाम के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग भी मदद करते हैं। टारगेट किलिंग की इन बढ़ रही घटनाओं के बाद अब कश्मीर में उथल-पुथल का दौर देखने को मिल रहा है। रामबन से तो कश्मीरी पंडितों के घर छोड़कर जाने की खबरें भी सामने आ रही है। ये लोग कश्मीर में काम कर रहे थे।


आतंकी घटनाओं पर क्या बोली मायावती

जम्मू-कश्मीर में बढ़ रहीं इस घटनाओं को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती की भी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर में आयदिन निर्दोष लोगों की हत्यायें हो रही हैं। अभी हाल ही में वहाँ राजस्थान के निवासी व बैंक मैनेजर की हुई हत्या अति-दुःखद व चिन्तनीय भी। इससे वहाँ दहशत का वातावरण व्याप्त है। केन्द्र सरकार ऐसे दोषी तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग।’