UP: ‘जबरन घर में घुसे, गालियां दीं, बुरी तरह पीटा, फिर जो किया…!’, रामेबटी ने बताया- कैसे सलीमुद्दीन और आसिप ने उनकी बेटी को उतारा मौत के घाट

उधर, पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन एक सब इस्पेक्टर पर आरोप है कि उसने मामले की कार्रवाई के दौरान कोताही बरती थी, जिसके बाद उसे संस्पेड कर दिया गया। हालांकि, पुलिस अब पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर चुका है और अब आगामी दिनों में मामले में क्या कुछ सच सामने आता है।

सचिन कुमार Written by: September 18, 2022 4:58 pm

नई दिल्ली। लखीमपुर में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार थम नहीं रहे हैं। पुलिस की सख्त कार्रवाई के बावजूद भी आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। इसी बीच दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अब ऐसे में अहम सवाल यह है कि आखिर चूक कहां हो रही है कि ऐसे मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है? इस पर विस्तार से विचार करेंगे, लेकिन आइए उससे पहले इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जान लेते हैं। दरअसल, लखीमपुर थानाक्षेत्र भीरा के गांव मूसेपुर की रहने वाली रामबेटी ने पुलिस में तहरीर दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी तहरीर में कहा था कि सलीमुद्दीन और आसिप अली जबरन उनके घर में घुसकर उनकी बेटी को पीटते। इतना ही नहीं, महिला जब अपनी बेटी को बचाने जाती, तो ये दरिंदे उन्हें नहीं बख्शते। अपनी सारी हदों को पार कर चुके ये दरिंदे कभी जान से मारने की धमकी देते तो कभी मारते पीटते। तो ये थी रामबेटी की शिकायत, जो कि उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई थी, लेकिन फिर एक दिन वो मनहूस घड़ी भी आ ही गई, जब इन दरिंदों ने उनकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, आरोप है कि 12 सितंबर 2022 को आरोपियों ने रामेबटी की बेटी की पिटाई की थी। जिसके बाद 16 सितंबर 2022 को उसकी मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

उधर, इस मामले में संलिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन एक सब इस्पेक्टर पर आरोप है कि उसने मामले की कार्रवाई के दौरान कोताही बरती थी, जिसके बाद उसे संस्पेड कर दिया गया। हालांकि, पुलिस अब पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर चुकी है और अब आगामी दिनों में मामले में क्या कुछ सच सामने आता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। रामबेटी का आरोप है कि दोनों ही आरोपी उनकी बेटी को घर में जबरन घुसकर परेशान करते थे। कभी उन्हें गंदी गालियां देते थे तो कभी उन्हें जान से मारने की धमकी देते थे। रामबेटी के मुताबिक, कई बार उन्होंने मामले की शिकायत में पुलिस दर्ज कराई थी, लेकिन रामबेटी का आरोप है कि पुलिस ने उचित कार्रवाई अगर समय पर की होती है, तो आज उनकी बेटी उनके बीच में होती है।

बता दें कि पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 323, 504 और 506 के तहत FIR दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि बाद में जांच के दौरान इस केस में धारा 324 IPC बढ़ाया गया था। उधर, एहतियात बरतते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। हर गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अब आगामी दिनों में पुलिस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम