Pali Water Crisis: भीषण जल संकट से जूझ रहे पाली के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, राहत दिलाने के लिए ‘जलदूत’ बनकर पहुंची वाटर ट्रेन

Pali Water Crises: इस अभियान के तहत के जोधपुर से पानी के टेंक पाली के लोगों तक पहुंचाएं जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जोधपुर से पाली एक दिन में पानी के टेंक 400 चक्कर लगाएंगे। इस पूरे अभियान में करीब 16 करोड़ रूपए खर्चा आएगा। इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाने की पूरी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है।

सचिन कुमार Written by: April 17, 2022 3:18 pm
water crises in pali

नई दिल्ली। सूबा राजस्थान…जिला पाली…मसला….पानी की समस्या का है….लेकिन अब एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है…खबर है कि अब पालिवासियों को पानी की किल्लत से नहीं जूझना होगा…पिछले काफी दिनों से जिले के बाशिंदों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा था…जिले के लोगों की बेहाली अपने चरम पर पहुंच चुकी थी….उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए…पानी के अभाव में उन्हें अपनी दैनिक गतिविधियों को पूरा करने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था…कई मर्तबा उन्होंने प्रशासन को अपनी समस्याओं  से अवगत करवाया, लेकिन इस दिशा में किसी भी प्रकार की राहतभरी कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई गई, लेकिन अब प्रशासन ने पालीवासियों की समस्याओं को संज्ञान में लेने के उपरांत अब जिलेवासियों को पानी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए वाटर ट्रेन अभियान की शुरुआत की है।

इस अभियान के तहत जोधपुर से पानी के टेंक पाली के लोगों तक पहुंचाएं जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जोधपुर से पाली एक दिन में पानी के टेंक 400 चक्कर लगाएंगे। इस पूरे अभियान में करीब 16 करोड़ रूपए खर्चा आएगा। इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाने की पूरी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। इस रूपरेखा के तहत कैसे पालीवासियों की प्यास बुझाई जाए। इसका खाका तैयार कर लिया गया है। माना जा रहा है कि आगामी चार पांच दिनों में पूरी रुपरेखा को जीवंत करते हुए पानी की समस्या से जिले वासियों को निजात दिलाई जाएगी।

पाली में पहुंचेगी वाटर ट्रेन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आमतौर पर ऐसा होता है कि जुलाई माह में पानी की समस्या से जूझना पड़ता है, मगर अबकी बार अप्रैल माह में ही पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उधर, जिलेवासी मांग कर रहे हैं कि प्रशासन पानी की समस्याओं को संज्ञान में लेने के उपरांत कोई स्थायी समाधान करे। बहरहाल, अब आगे चलकर सरकार की तरफ से पानी की समस्याओं के स्थायी निराकरण कब तक किए जाते हैं, इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। खैर, आगे जानते हैं कि आखिर पाली जिले में प्रति व्यक्ति पानी की जरूरत क्या है। पाली जिले की तकरीबन 3 लाख आबादी है। यहां प्रतिव्यक्ति 55 लीटर पानी की आवश्यकता है। लेकिन भीषण गर्मी की वजह से लोगों को भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए उक्त कदम उठाया गया है।

Latest