मोदी सरकार के प्रयासों का दिख रहा असर, लौट रहे इकोनॉमी के अच्‍छे दिन

नरेंद्र मोदी सरकार के लगातार किए जा रहे प्रयासों का नतीजा है कि धीरे-धीरे ही सही भारतीय अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटती नजर आ रही है।

Avatar Written by: February 28, 2020 7:40 pm

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के लगातार किए जा रहे प्रयासों का नतीजा है कि धीरे-धीरे ही सही भारतीय अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटती नजर आ रही है। भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 4.7 फीसदी हो गई। आर्थिक मोर्चे पर सुस्‍ती की वजह से विपक्ष की आलोचना झेल रही मोदी सरकार को मामूली राहत मिली है।

pm modi nirmala sitaraman

इससे पहले दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर 4.5 फीसदी दर्ज की गई थी। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी वृद्धि दर पिछली तिमाही से बढ़कर 4.7 फीसदी हो गई।

GDP

ये आधिकारिक आंकड़े वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही (सितंबर-दिसंबर) के हैं। ताजा आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट सुधर कर 4.7 फीसदी पर आ गई है।

GDP Growth

इसके अलावा 2019-20 की पहली तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट को संशोधित कर 5.6 फीसदी और दूसरी तिमाही के लिए 5.1 फीसदी कर दिया गया है। संशोधन के बाद अगर देखें तो जीडीपी ग्रोथ रेट में गिरावट आई है।

Nirmala Sitharaman

जीडीपी ग्रोथ रेट के ताजा आंकड़े ऐसे समय में आए हैं जब दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से मंदी जैसा माहौल है। यही वजह है कि तमाम एजेंसियां ये अनुमान लगा रही थीं कि दिसंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके उलट जीडीपी ग्रोथ रेट में सुधार हुआ है। ये लगातार 6 तिमाही बाद है जब जीडीपी ग्रोथ में तेजी आई है। हालांकि, कोरोना वायरस के संकट से देश की इकोनॉमी अब भी अछूती नहीं है।