MCD Election Result: आ गए एमसीडी चुनाव के फाइनल नतीजे, जानें AAP, BJP और Congress में से किसने कितनी सीटें जीती

MCD Election Result: दिल्ली एमसीडी चुनाव में मिली आम आदमी पार्टी को मिली बंपर जीत पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली के बेटे अपने भाई को दिल्ली की सफाई की जिम्मेदारी, भ्रष्टाचार दूर करने और पार्कों को ठीक करने की जिम्मेदारी दी है। इतने प्यार और विश्वास दिया। पूरी कोशिश करूंगा कि आपके भरोसे को कायम रखूंगा।

सचिन कुमार Written by: December 7, 2022 3:45 pm
AAP Won the election

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव के फाइनल नतीजे सामने आ चुके हैं। शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी की तुलना में सबसे आगे चल रही थी। शुरुआती रूझानों में ही आप जीत से दो कदम दूर थी। वहीं, अब यह दूरी भी कम हो चुकी है। दरअसल, दिल्ली नगर निगम चुनाव के फाइनल नतीजे सामने आ चुके हैं। बता दें, दिल्ली के 250 वार्डों में से आम आदमी पार्टी ने 134 जीतों पर जीत का पताका फहराकर अपनी बादशाहत कायम कर दी है। वहीं, बीजेपी ने 104 तो कांग्रेस ने मात्र 8 सीटों पर जीत हासिल की है। ध्यान रहे, पिछले 15 सालों से बीजेपी निगम की सत्ता पर काबिज थी, लेकिन इस बार बीजेपी अपना यह कब्जा बरकरार नहीं रख पाई। हालांकि, गत सोमवार को जारी हुए विभिन्न एग्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी के जीत की भविष्यवाणी कर दी थी। वहीं, एग्जिट पोल सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस अपनी जीत के दावे कर रहे थे, लेकिन सामने आए नतीजों ने इनके दावों को खोखले साबित कर दिए। वहीं, निगम चुनाव में जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर है।

एमसीडी चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को संबोधित किया और उन्होंने चुनाव में मिली जीत के बाद दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बेहद ही अनोखे अंदाज में दिल्लीवासियों को आई लव यू टू बोलकर अपना आभार जताया है। ध्यान रहे, गत विधानसभा चुनाव में भी आप को मिली बंपर जीत के बाद सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को आई लव यू बोलकर शुक्रिया अदा किया था।

दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली बंपर जीत पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ‘आज दिल्ली के बेटे अपने भाई को दिल्ली की सफाई की जिम्मेदारी, भ्रष्टाचार दूर करने और पार्कों को ठीक करने की जिम्मेदारी दी है। इतने प्यार और विश्वास दिया। पूरी कोशिश करूंगा कि आपके भरोसे को कायम रखूंगा। आई लव यू टू। जितने उम्मीदवार जीते हैं, उनको बहुत-बहुत बधाई। आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय को भी बधाई। हारने वालों को मायूस नहीं होना’।

इसके साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिलीस जीत को लेकर दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि,’ दिल्ली की जनता 15 साल से बीजेपी की भ्रष्ट सत्ता को उखाड़ फेंककर आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की जनता ने हम पर विश्वास जताकर बड़ी जिम्मेदारी हमें सौंपी है। इसके लिए हमें उनका शुक्रिया अदा करते हैं। बहरहाल, अब दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप को मिली बंपर जीत के बाद अब मेयर को लेकर सियासी बहस का सिलसिला जारी है। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में राजधानी दिल्ली की सियासत क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।