newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parliament House: नए संसद भवन निर्माण को लेकर कल पीएम मोदी करेंगे भूमिपूजन, ऐसा होगा पूरा कार्यक्रम

Parliament House: 10 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नए संसद भवन (New Parliament House Building) का भूमिपूजन करेंगे। यह भूमिपूजन दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री हरदीप पुरी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, राज्यसभा हाउस कमेटी के चेयरमैन ओम माथुर के अलावा केंद्रीय मंत्रिगण, राज्य मंत्रिगण, संसद सदस्य, सचिव, राजदूत/उच्चायुक्त उपस्थित रहेंगे।

नई दिल्ली। 10 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का भूमिपूजन करेंगे। यह भूमिपूजन दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री हरदीप पुरी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, राज्यसभा हाउस कमेटी के चेयरमैन ओम माथुर के अलावा केंद्रीय मंत्रिगण, राज्य मंत्रिगण, संसद सदस्य, सचिव, राजदूत/उच्चायुक्त उपस्थित रहेंगे।

PM Narendra Modi

इस नए संसद भवन में भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया जाएगा। इसके लिए पूरे देश के दस्तकार और शिल्पकार अपना योगदान देंगे। इस संसद भवन का निर्माण पुराने संसद भवन से सटे प्लॉट संख्या 118 पर किया जा रहा है। इस भूमिपूजन समारोह के बाद एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजना किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना संबोधन देंगे।

PM Narendra Modi

इससे पहले इसके कार्यक्रम की जानाकरी देते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया था कि यह निर्णय लिया गया है कि नए संसद भवन का शिलान्यास समारोह 10 दिसंबर को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा भूमिपूजन से इस समारोह की शुरुआत होगी। इससे पहले ओम बिरला ने पीएम मोदी के आवास पर पहुंचकर उन्हें भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया था। इस नए संसद के निर्माण के बाद अंग्रेजों के जमाने में बना भारत का अभी का मौजूदा संसद भवन अब सिर्फ इतिहास में रह जाएगा। वर्तमान संसद भवन के पास नए संसद भवन का निर्माण किया जा रहा है। नए संसद भवन को लेकर ओम बिरला ने कहा कि नया संसद भवन राष्ट्र की विविधता को प्रतिबिंबिता को प्रदर्शित करने वाला आत्मनिर्भर भारत का मंदिर होगा।

PM Narendra Modi

उन्होंने कहा कि यह पुराने संसद भवन से 17,000 वर्गमीटर बड़ा होगा। वहीं इसकी लागत को लेकर ओम बिरला ने कहा कि, इसे 971 करोड़ रुपये की लागत से 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा। इसके निर्माण कार्य का ठेका टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को दिया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि डिजाइन एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है।

New building parliament

ओम बिरला ने कहा कि, आजादी के 75 साल पूरे होने पर हम नए संसद भवन में दोनों सदनों के सत्र की शुरुआत करेंगे। ओम बिरला ने बताया कि नए संसद भवन में लोकसभा सदस्यों के लिए लगभग 888 सीटें होंगी तो वहीं राज्यसभा सदस्यों के लिए 326 से अधिक सीटें होंगी। ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा हॉल की क्षमता 1224 सदस्यों की होगी।

lok sabha speaker om birla

बता दें कि इस नए संसद भवन को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा और राज्यसभा कक्षों के अलावा इस भवन में एक भव्य संविधान कक्ष होगा। जिसमें भारत की लोकतांत्रिक विरासत दर्शाने के लिए अन्य वस्तुओं के साथ-साथ संविधान की मूल प्रति, डिजिटल डिस्पले आदि होंगे। आगंतुकों को जाने की सुविधा को लेकर संविधान कक्ष में सुविधा रहेगी जिससे वे संसदीय लोकतंत्र के रूप में भारत की यात्रा के बारे में जान सकें।