newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सरकार ने सोनिया गांधी को इसलिए ‘ड्रॉप’ कर दिया डिनर वाले मेहमानों की लिस्ट से

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर हैं। उनके स्वागत में राष्ट्रपति भवन में विशेष भोज का आयोजन किया गया है। इस भोज की लिस्ट से एक नाम नदारद है। यह नाम कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी का है।

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर हैं। उनके स्वागत में राष्ट्रपति भवन में विशेष भोज का आयोजन किया गया है। इस भोज की लिस्ट से एक नाम नदारद है। यह नाम कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी का है। इसे लेकर राजनीतिक हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस के दूसरे वरिष्ठ नेताओं ने इस भोज का बहिष्कार कर दिया है। हालांकि सोनिया गांधी का नाम मेहमानों की लिस्ट में शामिल न करने की एक खास वजह है।

Rashtrapati-Bhavan

राष्ट्रपति भवन के बैंक्वेट हॉल में आयोजित होने वाले इस बेहद ख़ास रात्रिभोज में समाज के अलग-अलग तबकों के 90 से 100 मेहमानों को न्योता दिया गया है। मेहमानों की सूची में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम नहीं है। सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार कांग्रेस को उसके दिनों की याद दिलाना चाहती है। कांग्रेस के राज में कभी भी सबसे बड़े विपक्षी नेता को ऐसे मौकों पर आमंत्रित नहीं किया गया।

Rashtrapati-Bhavan

इसलिए सरकार का मानना है कि विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को राष्ट्रपति के बैंक्वेट हॉल में डिनर या लंच के लिए बुलाने की कोई परंपरा नहीं है। इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी न्योता देने की कोई अनिवार्यता नहीं है। यूपीए के 10 साल के शासनकाल के दौरान दो अमेरिकी राष्ट्रपतियों का भारत आगमन हुआ।इस दौरान राष्ट्रपति के बैंक्वेट हॉल में आयोजित रात्रिभोज में बीजेपी के किसी भी बड़े नेता को आमंत्रित नहीं किया गया था।

राष्ट्रपति भवन के बैंक्वेट हॉल में 100 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इस बैंक्वेट हॉल में राष्ट्रपति दूसरे देश से आये हुए प्रतिनिधि के साथ डिनर या लंच करते हैं।