newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Massage Or Physiotherapy! ‘सत्येंद्र जैन को फिजियोथेरेपी नहीं मसाज दी जा रही’, इंडियन फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन ने खोल दी पोल

मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज होते हुए वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था। बीजेपी ने इस मसले पर केजरीवाल सरकार पर जैन को जेल में सुविधाएं मुहैया कराने का आरोप लगाया था। अब फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन ने भी इसे मसाज बताया है।

तिहाड़ जेल में मालिश कराते सत्येंद्र जैन का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था।

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज होते हुए वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था। बीजेपी ने इस मसले पर केजरीवाल सरकार पर जैन को जेल में सुविधाएं मुहैया कराने का आरोप लगाया था। बीजेपी के इस हमले के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया था कि डॉक्टर ने सत्येंद्र जैन की फिजियोथेरेपी करने के लिए लिखा है। अब भारतीय फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन IAP ने मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के इस दावे पर कड़ी आपत्ति जताई है। पहले पढ़िए कि सिसोदिया ने क्या दावा किया था।

आईएपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि फिजियोथेरेपी आधुनिक चिकित्सा पद्धति का हिस्सा है। इसमें बीमारी के हिसाब से इलाज के प्रोटोकॉल हैं। वीडियो में जो दिख रहा है, वो उस तरह के प्रोटोकॉल का हिस्सा नहीं है। हम इस बारे में किए गए तमाम दावों का कड़ाई से विरोध करते हैं। एसोसिएशन ने लिखा है कि इस तरह के मसाज को फिजियोथेरेपी बताने का हम विरोध कर रहे हैं। एसोसिएशन ने अपने ट्वीट में बीजेपी की दिल्ली इकाई को भी टैग किया है। बता दें कि सत्येंद्र जैन के मसाज का वीडियो वायरल होने के बाद जिस डॉक्टर के प्रेसक्रिप्शन को सिसोदिया और आम आदमी पार्टी ने जारी किया था, उसमें 21 सितंबर की तारीख थी। जबकि, जैन का वीडियो 13 और 14 सितंबर का था।

सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने भी कोर्ट को लिखित में शिकायत की थी कि आरोपी को जेल में तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं। जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन के सेल में बिसलेरी की पानी की बोतलों का क्रेट, बढ़िया बिस्तर, कुर्सी और रिमोट भी दिख रहा है। वो एक फाइल भी पढ़ते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में तो चार लोग उनके साथ दिख रहे थे। अब आईएपी की ओर से फिजियोथेरेपी पर जो विरोध जताया गया है, उससे बीजेपी को केजरीवाल सरकार के खिलाफ हमला तेज करने का और मुद्दा मिल सकता है।