newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Owaisi on Nathuram : देश के पहले आतंकवादी का नाम नाथूराम गोडसे…’, रामनवमी के मौके पर जुलूस में गोडसे की फोटो पर क्यों भड़का ओवैसी?

Owaisi on Nathuram : हाल ही में एक शोभायात्रा के दौरान गोडसे की तस्वीर प्रदर्शित करने को लेकर ओवैसी ने कहा- ‘हद तो ये हो गई है कि हैदराबाद में गोडसे की फोटो लेकर आ रहे हैं। भारत के पहले आतंकवादी, पहले टेररिस्ट का नाम नाथूराम गोडसे था जिसने गांधी को मारा था, वे उसकी फोटो के साथ नाच रहे हैं। ये कौन लोग हैं जो हैदराबाद में गोडसे की तस्वीर के साथ नाच रहे हैं?’ असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान हैदराबाद पुलिस की कड़ी निंदा की।

हैदराबाद। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी विवादित और भड़काऊ बयानबाजी के लिए अक्सर देशभर में सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। हाल ही में AIMIM के प्रमुख ओवैसी ने एक बयान में नाथूराम गोडसे को आतंकी बताते हुए हैदराबाद के कुछ राइट विंग के लोगों को टार्गेट किया। आपको बता दें असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत के पहले आतंकवादी का नाम नाथूराम गोडसे है जिसने गांधी जी को मारा और उसकी फोटो लेकर हैदराबाद में लोग घूम रहे हैं। ये लोग कौन हैं? और ये कैसी पुलिस है जो चुप बैठी है। अगर कोई ओसामा बिन लादेन की फोटो लेकर घूमता तो पुलिस उसके घर के दरवाजे को तोड़ देती। पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। कोई ओसामा की फोटो के साथ होता तो जांच एजेंसियां उसके पीछे पड़ जाती। उन्होंने कहा कि कोई खड़े होकर कहता है कि मैं हिंदू राष्ट्र बनाऊंगा। ये जालिम लोग कौन हैं जो गांधी के मारने वाले गोडसे की फोटो लेकर हैदराबाद में डांस करने में लगे हुए हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में एक शोभायात्रा के दौरान गोडसे की तस्वीर प्रदर्शित करने को लेकर ओवैसी ने कहा- ‘हद तो ये हो गई है कि हैदराबाद में गोडसे की फोटो लेकर आ रहे हैं। भारत के पहले आतंकवादी, पहले टेररिस्ट का नाम नाथूराम गोडसे था जिसने गांधी को मारा था, वे उसकी फोटो के साथ नाच रहे हैं। ये कौन लोग हैं जो हैदराबाद में गोडसे की तस्वीर के साथ नाच रहे हैं?’ असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान हैदराबाद पुलिस को खरी खोटी सुनाई।

उसने कहा कि पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जो रामनवमी के जुलूस के दौरान नाथूराम गोडसे की तस्वीर दिखा रहे थे, लेकिन अगर कोई ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लाता तो कहते कि मजलिस की वजह से हैदराबाद आतंकवादियों का अड्डा बन गया है तो पुलिस घर का दरवाजा तोड़ देती। ओवैसी अक्सर नाथूराम गोडसे को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं। आज पीएम मोदी हैदराबाद में ही मौजूद हैं, इसी के चलते इस तरह की सियासी जमकर हो रही है।