newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: कबड्डी में आउट होने के बाद भी खेलता रहा खिलाड़ी, नहीं हटने पर चले लात-घूंसे, वीडियो हो रहा वायरल

Video: इस प्रतियोगिता में आज सुबह दो टीमों के बीच कबड्डी का मैच खेला जा रहा था। दोनों टीमों के बीच  विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब एक खिलाड़ी के आउट हो जाने के बाद भी उसे प्रतियोगिता से बाहर नहीं किया गया।

नई दिल्ली। भीलवाड़ा शाहपुरा के समीप अरवड में स्पोर्ट्समैन स्परिट्स को वहां मौजूद लोगों ने ताड़-ताड़ होते हुए देखा। शाहपुरा अरवड में आयोजित राजीव गांधी ओलंपिक प्रतियोगिता में आज सुबह खेले जा रहे कबड्डी के मैच के दौरान दो टीमों के बीच विवाद हो गया। आपको बता दें कि राज्य में खेलकूद को बढ़ावा देने कर लिए राज्य सरकार की ओर से ज़िले में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता चल रही है।

इस प्रतियोगिता में आज सुबह दो टीमों के बीच कबड्डी का मैच खेला जा रहा था। दोनों टीमों के बीच  विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब एक खिलाड़ी के आउट हो जाने के बाद भी उसे प्रतियोगिता से बाहर नहीं किया गया। इसे देखकर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने विरोध जताया और उस खिलाड़ी को बाहर निकालने की मांग की लेकिन विरोध के बाद भी वह खिलाड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा बना रहा। जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के प्रति रोष व्यक्त किया और देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि लातघूंसे चलाने की नौबत गई।

वहां मौजूद पुलिस बल ने मामले में बीच बचाव करने की कोशिस भी की लेकिन दोनों टीमों का ग़ुस्सा इतना था कि मामला एकदम बिगड़ गया और टीम के सदस्य एक दूसरे पर टेंट, तंबू पाइप और कुर्सियां तक फेंकने लगे, जिससे मामला और गरमा गया। इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है लेकिन अभी तक किसी भी टीम के ख़िलाफ़ कोई भी मुक़दमा दर्ज नहीं हुआ है।