newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hyderabad: कॉलेज के एक छात्र को बेरहमी से पीटा, जबरन ‘अल्लाह-हू-अकबर’ बुलवाने का आरोप; निजी चैट लीक होने का है मामला

हिमांक ने अपनी शिकायत में कहा कि इस पूरी घटना के बाद 15 से 20 लड़के जबरन कॉलेज में घुसे और उन्होंने हिमांक पर हमला कर दिया। उससे जबरन अल्लाह हू अकबर के नारे लगवाने लगे। इतना ही नहीं, हमलावरों हिमांक को निर्वस्त्र करने की भी कोशिश की। हिमांक ने अपनी शिकायत में अपन साथ हुए हादसे का जिक्र और उन सभी लोगों के बारे में विस्तार से बताया जिन्होंने उसके साथ यह सबकुछ किया।

नई दिल्ली। हैदराबाद से जबरन अल्लाह-हू-अकबर कहलवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित ने खुद पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में अपने साथ हुए वाकये के बारे में विस्तार से बताया है। इस पूरे मामले का वीडियो भी प्रकाश में आया है। जिसमें कुछ युवक एक युवक से जबरन अल्लाह-हू-अकबर कहलवा रहे हैं और नहीं कहने पर मार रहे हैं। बता दें कि हैदराबाद स्थित आईसीएफएआई फाउंडेशन के छात्र हिमांक बंसल के साथ कुछ युवकों ने पिटाई की और अल्लाह-हू-अकबर कहने के लिए बाध्य किया। यह वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है और इस पूरे मामले ने एक बार फिर धार्मिक सहिष्णता को लेकर बहस का बाजार गर्म कर दिया है।

उधर, हिमांक बंसल ने मामले के संदर्भ में पुलिस का रुख किया। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर में बंसल ने अपनी दोस्त दीपाशा शर्मा का भी जिक्र किया है। जिसने हिमांक को खुद से तीन साल छोटी उम्र की लड़की से दोस्ती करने को लेकर पीडोफाइल बताया था। जिसके बाद हिमांक ने अपने बचाव में दलीलें देते हुए कहा कि उसने अपने से तीन साल छोटी लड़की से यौन संबंध स्थापित करने के लिए दोस्ती नहीं की है। अपनी बातों की पुष्टि करने के लिए बंसल ने कुरानों के आयातों का भी हवाला दिया। बंसल ने यह बताया कि वो गलत नहीं है। जिसके बाद दीपाशा ने हिमांक की बातों को कॉलेज के दूसरे छात्रों तक पहुंचा दिया।

हिमांक ने अपनी शिकायत में कहा कि इस पूरी घटना के बाद 15 से 20 लड़के जबरन कॉलेज में घुसे और उन्होंने मुझ पर हमला किया। उससे जबरन अल्लाह हू अकबर के नारे लगवाने लगे। इतना ही नहीं, हमलावरों हिमांक को निर्वस्त्र करने की भी कोशिश की। हिमांक ने अपनी शिकायत में अपन साथ हुए हादसे का जिक्र किया और उन सभी लोगों के बारे में विस्तार से बताया जिन्होंने उसके साथ यह सबकुछ किया।

बता दें कि सबूत के तौर पर पुलिस को घटना के संदर्भ में वीडियो सहित अन्य सामाग्री उपलब्ध करवा दी गई हैं। वहीं, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ 2011 के रैगिंग निषेध अधिनियम के 307, 342, 450, 323, 506, आर/डब्ल्यू 149, आईपीसी, और धारा 4 (I), (II), और (III) के प्रावधानों के तहत शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब ऐसे में सभी को इंतजार रहेगा कि इस मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। लेकिन इस पूरे मामले ने एक बार फिर से धार्मिक सहिष्णता को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार कर दिया है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम