Rahul Gandhi: ‘तो फिर आप कैसे कर सकते हो भगवान राम पर भरोसा’…? राहुल गांधी का विवादित बयान

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने एक बार बीजेपी नेता से पूछा था कि क्या आप पुनर्जन्म पर विश्वास करते हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं पुनर्जन्म पर विश्वास नहीं रखता हूं। तो फिर आपको भगवान राम भरोसा कैसे? राहुल ने कहा कि मेरी इस बात से बीजेपी नेता चौंक गए और उन्होंने मुझे कहा कि आप बाहर किसी से मत कहिएगा। राहुल ने कहा कि वे बीजेपी नेता की इस बात से चौंक गए थे।

सचिन कुमार Written by: April 9, 2022 7:02 pm

नई दिल्ली। यूं तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसी न किसी मसले को लेकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहते हैं, तो कभी विवादों की दरिया में गोता लगाते हैं। लेकिन अपनी बेबाकी दिखाने से गुरेज नहीं करते हैं, चाहे उसके लिए उन्हें कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़ जाए। शायद यह उसी का नतीजा है कि उन्होंने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस नेता के राजू की पुस्तक ‘द दलित ट्रूथ: द बैटल्स फॉर रियलाइजिंग आंबेडकर्स विजन’ का विमोचन करने के बाद अपने संबोधन में भगवान राम के संदर्भ में विवादित बयान दे डाला है। माना जा रहा है कि अब उनके बयान को लेकर आगामी दिनों में बवाल मच सकता है। आइए, जानते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने एक बार बीजेपी नेता से पूछा था कि क्या आप पुनर्जन्म पर विश्वास करते हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं पुनर्जन्म पर विश्वास नहीं रखता हूं। तो फिर आपको भगवान राम भरोसा कैसे? राहुल ने कहा कि मेरी इस बात से बीजेपी नेता चौंक गए और उन्होंने मुझे कहा कि आप बाहर किसी से मत कहिएगा। राहुल ने कहा कि वे बीजेपी नेता की इस बात से चौंक गए थे। उन्होंने भगवान राम के संदर्भ में उक्त टिप्पणी के इतर उन्होंने कई मुद्दों को लेकर अपनी राय रखी जो कि अभी सियासी गलियारों में काफी सुर्खियों में है। आइए, आगे जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

rahul gandhi

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज ईडी, सीबीआई , तमाम जांच एजेंसी  समेत संवैधानिक संस्थाएं सरकार के बंधन में हैं। कोई भी एजेंसी स्वतंत्र होकर काम नहीं कर रही है। आज हम सभी एक सीमित दायरों में बंधकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में देश का अप्रत्यक्ष रूप से शासन आरएसएस कर रही है। संविधान भी खतरे में हैं। संविधान  के नियमों का वास्तविकता से कोई सरोकार नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने दलितों के साथ होने वाले भेदभाव का भी जिक्र किया है। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि आज की तारीख में कई राजनेता बस यही सोचते रहते हैं कि कैसे भी करके सत्ता हासिल किया जा सकें, लेकिन मैं सत्ता के बीच ही पैदा हुआ , लेकिन मुझे इसमें कोई दिलचस्प नहीं रही। अब उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस नेता के बयान पर हास्यपूर्ण प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।