Bhadohi Fire: ‘मंच पर अभिनय के बीच मची चीख-पुकार, पलभर में आग ने कर दिया सबकुछ तहस-नहस

Bhadohi Fire: बताया जा रहा है हादसा करीब 9 बजे हुआ। इस दौरान भारी संख्या में लोग वहां मां के दर्शन के लिए परिवार के साथ पहुंचे थे। हादसा अचानक हुआ और इतनी तेजी से आग ने पंडाल को अपने लपेटे में ले लिया कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

रितिका आर्या Written by: October 3, 2022 9:47 am
Bhadohi Fire

नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिल रही है। अलग-अलग जगहों से दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) की तस्वीरें सामने आ रही है। हालांकि कई जगहों पर हादसे भी देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में बीती रात रविवार को उत्तर प्रदेश के भदोही शहर (Bhadohi) में उस वक्त सनसनी मच गई जब दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) आग की लपटों में घिर गया। इस घटना में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं, 64 लोगों के आग से झुलसने की खबर है। बताया जा रहा है हादसा करीब 9 बजे हुआ। इस दौरान भारी संख्या में लोग वहां मां के दर्शन के लिए परिवार के साथ पहुंचे थे। हादसा अचानक हुआ और इतनी तेजी से आग ने पंडाल को अपने लपेटे में ले लिया कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

Bhadohi Fire.

घटना के वक्त जारी था मंच पर नाटक

बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त मंच पर नाटक हो रहा है। नाटक शुरू हुए कुछ ही मिनट गुजरे थे कि मंच के पास ही आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने पूरे पंडाल को अपने आगोश में समा लिया। भारी संख्या में वहां लोग मौजूद थे ऐसे में उन्हें क्या किया जाए ये समझ नहीं आया। घटना के दौरान वहां चीख-पुकार मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए कोशिशें करने लगे। कई लोग तो आग से बचने के लिए तालाब में ही कूंद गए। इस दौरान कई लोगों ने आग बुझाने की भी कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहें। पूरा पंडाल कुछ ही समय में जलकर खाख हो गया।

Bhadohi Fire...

शॉर्ट सर्किट के चलते घटी घटना

आग लगने के दौरान मंच पर नाटक चल रहा था। सभी लोग नाटक देखने में खोए हुए थे। तभी ये घटना घटी, कहा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी जिसने बाद में भयानक रूप ले लिया। घटना में आग से झुलसी महिला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ‘करंट से आग लग गई और हम भाग नहीं सके। दमकल विभाग की शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट आग की वजह बतायी जा रही है।’

फिलहाल घटना में झुलसे 64 लोगों में से 42 को वाराणसी रेफर किया गया है। 18 लोग औराई और 4 को प्रयागराज भेजा गया है। घटना में  5 लोगों की मौत हुई है। जिनमें एक 10 साल का बच्चा समेत अंकुश सोनी, पुत्र दीपक उम्र-12, जेठूपुर हैं और जया देवी पत्नी रामापति उम्र-45, पुरुषोत्तमपुर शामिल हैं।