newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन बढ़ा तो हो सकते हैं ये बड़े बदलाव, जानिए क्या ?

सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री भी मुख्यमंत्रियों की इस बात से सहमत नजर आए और जल्द ही दो सप्ताह तक और लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा हो सकती है। ऐसे में देश के नागरिकों को इस आपात स्थिति से निपटने में सरकार द्वारा उठाए गए कदम के साथ सहयोग करना जरूरी है ताकि इस महामारी से निपटा जा सके।

नई दिल्ली। देश में घोषित 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा है, ऐसे में देश में कोरोना को लेकर ताजा हालात पर पीएम मोदी ने शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने की वकालत की है। वहीं पीएम मोदी ने भी लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ाने के संकेत दिए हैं।

Narendra Modi & Arvind Kejriwal

सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री आज रात देश को संबोधित कर सकते हैं। इसके साथ ही पीएम लॉकडाउन को बढ़ाए जाने का ऐलान कर सकते हैं। माना जा रहा है कि अगर लॉकडाउन फिर से बढ़ा तो इस बार कई सारे बदलाव भी किए जा सकते हैं। जिसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अंतरराज्यीय प्रतिबंधित रहेगा।

नए बदलावों में स्कूल, कॉलेज और धार्मिक संस्थान भी बंद रहने की संभावना है। सूत्रों ने कहा कि लंबे समय से बंद के बड़े पैमाने पर आर्थिक गिरावट को देखते हुए सामाजिक दूरी के पालन के साथ कुछ क्षेत्रों में विशेष छूट की अनुमति दी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक इस बीच अगर लॉकडाउन बढ़ता है तो एयरलाइंस को धीरे-धीरे परिचालन फिर से शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन दो यात्रियों के बीच में एक सीट खाली छोड़नी होगी।

Lockdown in India

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन की घोषणा के वक्त किसानों के लिए राहत का ऐलान कर सकते हैं। चर्चा है कि किसानों के लिए पैकेज का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्रियों से बातचीत में एक बात साफ उभरकर आई की कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए ताकि इस महामारी से निपटने में मदद मिल सके।

Narendra modi

सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री भी मुख्यमंत्रियों की इस बात से सहमत नजर आए और जल्द ही दो सप्ताह तक और लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा हो सकती है। ऐसे में देश के नागरिकों को इस आपात स्थिति से निपटने में सरकार द्वारा उठाए गए कदम के साथ सहयोग करना जरूरी है ताकि इस महामारी से निपटा जा सके।