newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MCD Election 2022 Exit Poll Results: एमसीडी में इस बार ‘आप’ या बीजेपी का बना रहेगा दबदबा!, एक्जिट पोल के नतीजे तो ये बता रहे थे

एमसीडी चुनाव के नतीजे आज दोपहर तक आ जाएंगे। कुल वार्डों की संख्या 250 है। इसमें बहुमत के लिए 126 सीटों पर जीत हासिल करना होगा। एमसीडी चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच मुकाबला हुआ था। आज दोपहर तक तय होगा कि 15 साल से एमसीडी पर काबिज बीजेपी एक बार फिर बाजी मारती है, या एक्जिट पोल के नतीजों के हिसाब से आम आदमी पार्टी को मौका मिलता है।

नई दिल्ली। एमसीडी चुनाव के नतीजे आज दोपहर तक आ जाएंगे। कुल वार्डों की संख्या 250 है। इसमें बहुमत के लिए 126 सीटों पर जीत हासिल करना होगा। एमसीडी चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच मुकाबला हुआ था। आज दोपहर तक तय होगा कि 15 साल से एमसीडी पर काबिज बीजेपी एक बार फिर बाजी मारती है, या एक्जिट पोल के नतीजों के हिसाब से आम आदमी पार्टी को मौका मिलता है। एक्जिट पोल के नतीजे अगर सही साबित हो गए, तो कांग्रेस के लिए भी बड़ा नुकसान इन एमसीडी चुनावों में देखने को मिलेगा। इसकी वजह से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी सवालों के घेरे में आएगी। तो एक बार फिर जान लेते हैं कि सोमवार को एक्जिट पोल्स आखिर एमसीडी में किसका राज आने के बारे में भविष्यवाणी कर रहे थे।

exit poll

आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल की भविष्यवाणी थी कि आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलेंगी। इस एक्जिट पोल के हिसाब से बीजेपी को 69 से 91 और कांग्रेस को 3 से 7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था। अन्य को 5 से 9 सीटें दी गई थीं। टाइम्स नाउ-ईटीजी के एक्जिट पोल में भी आप को बाजी मारते बताया गया। इस एक्जिट पोल के हिसाब से आप को 146 से 156, बीजेपी को 84 से 94, कांग्रेस को 6 से 10 और अन्य को 0 से 4 सीट तक मिलते बताया गया था। इंडिया न्यूज-जन की बात के एक्जिट पोल में भी आप का सिक्का चलने की बात कही गई थी। इस एक्जिट पोल के हिसाब से आप को 150 से 175, बीजेपी को 70 से 92, कांग्रेस को 4 से 7 और अन्य को 1 सीट तक जीतने की भविष्यवाणी की गई थी।

इसी तरह टीवी9-ऑन द स्पॉट के एक्जिट पोल में भी आप के लिए खुशखबरी दी गई थी। आप को इस एक्जिट पोल में 145, बीजेपी को 94, कांग्रेस को 8 और अन्य के खाते में 3 सीट जाने का पूर्वानुमान लगाया गया है। वहीं, जी न्यूज-बार्क के एक्जिट पोल में आप के खाते में 134 से 146, बीजेपी को 82 से 94, कांग्रेस को 8 से 14 और अन्य को 14 से 19 वार्डों में जीतते बताया गया था। अब सबकी नजर इस पर है कि किसका एक्जिट पोल सही बैठता है। या सभी के एक्जिट पोल धराशायी होते हैं।