newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rape In Hyderabad: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक हफ्ते में नाबालिग से रेप की तीसरी वारदात, 21 साल का मोहम्मद सूफियान गिरफ्तार

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मर्सिडीज कार में नाबालिग से रेप के मामले ने तूल पकड़ रखा है। इस बीच, यहां एक और नाबालिग रेप का शिकार बनी है। इसे मिलाकर एक हफ्ते में राजधानी में रेप की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। रेप की ताजा घटना कालापत्थर इलाके में हुई।

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मर्सिडीज कार में नाबालिग से रेप के मामले ने तूल पकड़ रखा है। इस बीच, यहां एक और नाबालिग रेप का शिकार बनी है। इसे मिलाकर एक हफ्ते में राजधानी में रेप की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। रेप की ताजा घटना कालापत्थर इलाके में हुई। कालापत्थर थाने के मुताबिक रेप करने वाले आरोपी का नाम मोहम्मद सूफियान है। वो 21 साल का है। कालापत्थर थाने के इंस्पेक्टर एस. सुदर्शन के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर उसपर पॉक्सो एक्ट के अलावा अन्य गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया गया है।

उधर, मर्सिडीज रेप केस में पुलिस ने 5 में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से 3 नाबालिग हैं। पुलिस के मुताबिक पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी हो रही है। खास बात ये है कि रेप की घटना के बाद दो दिन तक आरोपी आराम से घर में रहे और घूमते-फिरते भी देखे गए। बावजूद इसके पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश नहीं की। इस मामले में सियासी एंगल जुड़ने की वजह से पुलिस की इस नाकामी पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, पुलिस कह रही है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

rape

दरअसल, मर्सिडीज रेप केस के आरोपियों में से दो के सियासी कनेक्शन हैं। एक आरोपी का पिता सत्तारूढ़ टीआरएस का है। दूसरे का पिता असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का नेता है। सीएम के. चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामाराव ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की अपील गृहमंत्री से की है। वहीं, बीजेपी लगातार इसे मुद्दा बना रही है। तेलंगाना में आने वाले वक्त में विधानसभा चुनाव हैं और टीआरएस और बीजेपी के बीच अभी से चुनाव में एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए मुद्दों की होड़ लगी हुई है। आने वाले वक्त में रेप की ये घटनाएं और सियासी गूंज पैदा कर सकती हैं।