newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: इस शख्स को महंगा पड़ा अजय देवगन की फिल्म ‘’गोलमाल’ का ये स्टंट करना, पुलिस ने की ऐसी कार्रवाई, पड़ गए लेने के देने

VIDEO: अब अगर ये वीडियो देख लिया हो तो आपने देख ही लिया होगा कि कैसे वीडियो में दिख रहा शख्स फिल्म अभिनेता अजय देवगन की गोलमाल के जैसे दो एसयूवी गाड़ियों के बीच खड़ा होकर अपने स्टंट की नुमाइश कर उसे वीडियो में कैद करवा रहा है, ताकि वो उस वीडियो के सहारे सोशल मीडिया पर मौजूदा अपने मित्रों को रिझा सकें और उनके बीच अपनी एक माचो मैन जैसी छवि विकसित कर सकें।

नई दिल्ली।  अगर आप सोशल मीडिया पर वायरल होते हर वीडियो को देखने के शौकीन हैं, तो फिर ऐसा हो ही नहीं सकता है कि आप मौजूदा वक्त में वायरल हो रहे उस वीडियो से रूबरू नहीं हुए होंगे, जिसने अभी तहलका मचा कर रख दिया है। चलिए, अब आपको ज्यादा इस मसले के बारे में बताएं, उससे पहले दिखाते हैं ये वीडियो, जो कि अभी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रही है।

तो देखिए ये वीडियो

तो अब अगर ये वीडियो देख लिया हो तो आपने देख ही लिया होगा कि कैसे वीडियो में दिख रहा शख्स फिल्म अभिनेता अजय देवगन की गोलमाल के जैसे दो एसयूवी गाड़ियों के बीच खड़ा होकर अपने स्टंट की नुमाइश कर उसे वीडियो में कैद करवा रहा है, ताकि वो उस वीडियो के सहारे सोशल मीडिया पर मौजूदा अपने मित्रों को रिझा सकें और उनके बीच अपनी एक माचो मैन जैसी छवि विकसित कर सकें। अब इसे उसका सोभाग्य कहें या दुर्भाग्य कि वीडियो बनाने के बाद जैसे ही उसने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया तो उसे लेने के देने पड़ गए। दरअसल, नोएडा पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद उस शख्स के खिलाफ मोटर वाहन एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि इस शख्स ने फिल्म अभिनेता अजय देवगन की फिल्म गोमलाम की स्टंट करने की कोशिश की है। इस शख्स दो एसयूवी चलती गाड़ियों के बीच में खड़े होने की कोशिश की थी। चलिए, अब तो आप पूरा माजरा जान ही चुके हैं तो ये भी जान लीजिए कि आखिर ऐसा करने वाला ये शख्स कौन है।

तो आपको बताते चलें इस शख्स का नाम राजीव है, जिसकी उम्र महज 21 साल है। हालांकि, अभी राजीव के पास कोई नौकरी नहीं है, लेकिन इससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि एक वे एक अच्छी फाइनेंसियल प्रोसपर फैमिली से ताल्लुक रखता है। वहीं, इस पूरे मामले के संदर्भ में सेक्टर 113 थाना के एसएचओ शरद कांत ने कहा कि  “वीडियो के आधार पर राजीव का पता लगाया गया था। उसकी पहचान सोरखा गांव निवासी राजीव (21) के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो बनाने में इस्तेमाल की गई दो एसयूवी और एक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। बहरहाल, अब पुलिस आगे चलकर इस पूरे मामले में आगे चलकर क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम