newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: ‘जिन्होंने बचाई जान, उनको सलाम’, देवघर हादसे के देवदूतों से पीएम मोदी ने की बात

PM Modi: उधर, केंद्रीय गृह मंंत्री अमित शाह भी सुरक्षाकर्मियों से वार्ता कर उनके अनुभवों को सुन रहे हैं व वर्तमान में रोपवे की स्थिति का जायजा लेने हेतु रुपरेखा तैयार करने की दिशा में विचार विमर्श कर रहे हैं। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर हादसे में देवदूतों की भूमिका निभाने वाले सुरक्षाकर्मियों से अभी वार्ता कर रहे हैं। उनसे उनके अनुभवों को सुन रहे हैं और यह जान रहे हैं कि आखिर उन्होंने कैसे और किन परिस्थितियों में लोगों की जान बचाई और इस बीच उन्हें किन-किन दुश्वारियों से होकर गुजरना पड़ा। उधर, केंद्रीय गृह मंंत्री अमित शाह भी सुरक्षाकर्मियों से वार्ता कर उनके अनुभवों को सुन रहे हैं व वर्तमान में रोपवे की स्थिति का जायजा लेने हेतु रुपरेखा तैयार करने की दिशा में विचार विमर्श कर रहे हैं।


3 दिनों के दौरान, आपने चौबीसों घंटे काम किया, एक कठिन ऑपरेशन पूरा किया और कई नागरिकों की जान बचाई। आपके प्रयासों की पूरे देश ने सराहना की है। हालांकि हमें दुख है कि कुछ लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी।


मैं एनडीआरएफ, वायु सेना, आईटीबीपी, सेना, जिला प्रशासन के सभी प्रतिनिधियों को बधाई और धन्यवाद देता हूं क्योंकि यह एक बहुत ही कठिन ऑपरेशन था जिसे उन्होंने धैर्यपूर्वक अंजाम दिया। इतने कम समय में इतने सारे एजेंसियों ने अच्छे तालमेल के साथ कम से कम नुकसान के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया।


राष्ट्र को गर्व है कि उसके पास सेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और पुलिस के रूप में सक्षम बल हैं जो लोगों को हर संकट से बाहर निकालने की ताकत रखते हैं। हमने भी दुर्घटना (त्रिकूट रोपवे) और बचाव मिशन से सबक सीखा। आपका अनुभव भविष्य के लिए उपयोगी होगा