newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#MukeshAmbani: मुकेश अंबानी के घर के पास संदिग्ध गाड़ी से मिली चिट्ठी, परिवार को उड़ाने की दी धमकी

Mukesh Ambani House Antilia Bomb Scare: मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध स्कॉर्पियों की जांच के दौरान उसमें से एक बैग भी मिला। जिस पर मुंबई इंडियंस लिखा था और उस बैग में चिट्ठी मिली है। बताया जा रहा है कि इस चिट्ठी में मुकेश अंबानी को परिवार सहित उड़ाने बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है।

नई दिल्ली। गुरुवार को उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर एक संदिग्ध कार में विस्फोटक बरामद हुआ है। अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के पास कार्मिकल रोड पर खड़ी गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई हैं। जिसके बाद मुंबई पुलिस के साथ-साथ एटीएस की टीम, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्तों ने मिलकर उस कार को जब्त कर लिया। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है, पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड फुटेज की जांच की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गामदेवी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके साथ ही मुंबई पुलिस के मुताबिक संदिग्ध कार में एक लेटर भी बरामद हुआ है। इसके अलावा कार में से बरामद एक नंबर प्लेट मुकेश अंबानी के काफिले की गाड़ी की बताई जा रही है।

mukesh Ambani home car

मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध स्कॉर्पियों की जांच के दौरान उसमें से एक बैग भी मिला। जिस पर मुंबई इंडियंस लिखा था और उस बैग में चिट्ठी मिली है। बताया जा रहा है कि इस चिट्ठी में मुकेश अंबानी को परिवार सहित उड़ाने बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है। चिट्टी में लिखा है कि नीता भाभी और मुकेश भैया फैमिली ये तो एक झलक है। तुम्हारी पूरी फैमिली  को उड़ाने का पूरा इंतजाम हो गया है।

mukesh Ambani home car police

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी एस. चैतन्य ने गुरुवार की देर रात कहा कि बरामद की गई जिलेटिन की छड़ें असेम्बल्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस नहीं हैं। लेकिन यह कितनी खतरनाक हो सकती हैं, इसका पता पूरी जांच के बाद ही लग सकेगा। इस मामले में गामदेवी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 286, 465, 473, 120 (बी), 506 (2) और सेक्शन 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इससे पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मुंबई में मुकेश अंबानी के आवास के पास एक कार में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि दक्षिणी मुंबई और एंटीलिया बिल्डिंग के पड़ोस में भारतीय कॉरपोरेट जगत, शीर्ष राजनेताओं, कई अन्य दिग्गजों, सरकारी अधिकारियों, राजनयिकों, ग्लैमर इंडस्ट्री के घर हैं।