newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TIME Magazine : जारी हुई 2020 के सबसे प्रभावशाली 100 लोगों की लिस्ट, पीएम मोदी को मिला ये स्थान?

TIME Magazine : पीएम मोदी(PM Modi) के अलावा इस सूची में शाहीन बाग प्रदर्शन का हिस्सा बनी बिल्‍किस बानो दादी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। बिल्किस बानो(Bilkils Bano) को आइकॉन्स की श्रेणी में जगह दी गई है।

नई दिल्ली। टाइम मैगजीन ने साल 2020 के सबसे प्रभावशाली 100 लोगों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में लीडर की श्रेणी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भी नाम शामिल है। बता दें कि भारत की तरफ से कई लोगों का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। पीएम मोदी के अलावा इस सूची में शाहीन बाग प्रदर्शन का हिस्सा बनी बिल्‍किस बानो दादी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। बिल्किस बानो को आइकॉन्स की श्रेणी में जगह दी गई है। भारतीयों या भारतीय मूल के लोगों की बात करें तो इसमें (TIME 100 Most Influential People) गूगल सीईओ सुंदर पिचाई, ऐक्टर आयुष्मान खुराना, एचआईवी से जुड़ी रिसर्च करनेवाले रविंद्र गुप्ता, अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस का नाम शामिल है।

PM Modi Namaste

लिस्ट में संक्रामक बीमारियों के शीर्ष अमेरिकी विशेषज्ञ एंथनी फॉसी का भी नाम है। कोरोना काल में वह काफी चर्चा में रहे हैं। इसके अलावा डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल का नाम भी लिस्ट में शामिल है।

trump zoe bidan

बता दें कि टाइम मैगजीन कई मौकों पर पीएम मोदी की आलोचना भी कर चुका है। हालांकि कुछ आर्टिकल्स में टाइम ने पीएम मोदी की सराहना भी की है। अमेरिका से निकलने वाली टाइम मैगजीन ने 2019 की लिस्ट में भी पीएम मोदी को जगह दी थी। एक बार मैगजीन के एक लेख में पीएम मोदी को ‘डिवाइडर इन चीफ’ बताया गया था। फिर बाद में एक और लेख आया जिसमें कहा गया कि मोदी जैसे प्रधानमंत्री दशकों में मिलते हैं जो सबको जोड़ते हैं।