newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tina Dabi second marriage: टीना डाबी आज कर रहीं दूसरी शादी, जानिए क्या है खास तैयारियां?, कौन-कौन शामिल होगा इस पार्टी में?

Tina Dabi second marriage : इस शादी में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के साथ-साथ प्रदेशभर से कई जानी मानी हस्तियां शामिल होंने वाली है, जिसके चलते मेहमानों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किया गया है। डाबी और गावंडे दोनों के परिवार इस शादी के लिए काफी उत्साहित हैं और काफी खुश भी हैं।

नई दिल्ली। आईएएस टॉपर रहीं टीना डाबी आज जयपुर में आईएएस ऑफिसर डॉ प्रदीप गावंडे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनकी पहले भी एक शादी हो चुकी है, लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी थी। टीना की प्रदीप से साथ शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। शादी के लिए जयपुर चुना गया है। यहां के एक होटल में शानदार तैयारियां की गई है। इस शादी में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के साथ-साथ प्रदेशभर से कई जानी मानी हस्तियां शामिल होने वाली है, जिसके चलते मेहमानों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किया गया है। डाबी और गावंडे दोनों के परिवार इस शादी के लिए काफी उत्साहित हैं और काफी खुश भी हैं। तो आइए आपको बताते हैं इस शादी में क्या-क्या खास तैयारियां की गई हैं…

होटल की सजावट फूलों और लाइटिंग से की गई है। शादी में शिरकत करने वाले मेहमानों के रहने की खास व्यवस्था की गई है। महिला मेहमानों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। शादी में राजस्थानी खाने के अलावा चाइनीज, पंजाबी, मराठी, गुजराती व्यंजन भी मेहमानों को परोसे जाएंगे। साथ ही फास्ट फूड से लेकर कई स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था होगी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों कोर्ट मैरिज या मराठी रीति-रिवाज से शादी करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, इस शादी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कई बड़े अधिकारी भी शामिल होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि शादी का रिसेप्शन ‘होटल हॉलिडे इन’ में आयोजित किया जाएगा। होटल की ऑफिशियल वेबसाइट IHG (International Hotel Group)  के अनुसार, ये होटल जयपुर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हवाई अड्डे से कुछ ही मिनट की दूरी पर स्थित है। बता दें, प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र की एक मराठी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं।