newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengal Elections: ममता बनर्जी के लिए आई बुरी खबर, टिकट मिलने के बावजूद भी इस नेता ने TMC को दिया तगड़ा झटका

West Bengal Assembly elections 2021: ममता बनर्जी ने प्रेस वार्ता में बताया कि उनकी पार्टी राज्य में 294 विधानसभा सीटों में से 291 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि 3 सीटों पर उनके सहयोगी दल के उम्मीदवार विरोधियों का मुकाबला करेंगे।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को तगड़ा झटका लगा है। रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naendra Modi) की रैली के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) को एक और झटका लगा है। दरअसल हबीबपुर विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवार सरला मुर्मू (Sarala Murmu) ने पार्टी छोड़ दी है। खबरों की मानें तो अब वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने जा रही हैं। जिसके बाद अब TMC को इस सीट से नया उम्मीदवार उतारने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

Sarala Murmu

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से ममता बनर्जी को एक के बाद एक बड़े झटके लगते जा रहे है। पार्टी के दिग्गज नेता और ममता के करीबी टीएमसी का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम रहे हैं। डायमंड हार्बर विधायक दीपक हलदर, पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी और राजीव बनर्जी, टॉलीवुड अभिनेता यश दासगुप्ता, हीरन चटर्जी के अलावा कई एक्टर भाजपा में शामिल हो गए हैं।

mamata banerjee

टीएमसी राज्य में 291 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

आपको बता दें कि TMC ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को 291 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। ममता बनर्जी ने प्रेस वार्ता में बताया कि उनकी पार्टी राज्य में 294 विधानसभा सीटों में से 291 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि 3 सीटों पर उनके सहयोगी दल के उम्मीदवार विरोधियों का मुकाबला करेंगे। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने बताया कि इस बार पार्टी की तरफ से 50 महिला उम्मीदवारों को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि पार्टी ने 42 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है।

वहीं पार्टी ने 79 एसी उम्मीदवार, 17 एसटी उम्मीदवार और इस सब के साथ पार्टी ने 27 मौजूदा विधायकों के टिकट भी काटे हैं। इसके अलावा पार्टी ने 80 से ज्यादा उम्र के उम्मीदवारों को चुनाव प्रक्रिया से बाहर रखा है।  जबकि तीन सीटें अपनी सहयोगी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के लिए टीएमसी ने छोड़ी है। ममता की पार्टी ने इस बार 28 के लगभग फिल्मी हस्तियों और कलाकारों को अपनी पार्टी से चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है। ममता बनर्जी 10 मार्च को नामांकन की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगी।