newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TMC MP Kakoli Ghosh: ‘अच्छा हुआ सोमवार था वरना…’, संसद में TMC सांसद ने चबाया कच्चा बैंगन तो सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़

TMC MP Kakoli Ghosh: जब देश में बढ़ती महंगाई (Inflation) और बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद काकोली घोष दस्तीदार (Kakoli Ghosh Dastidar) ने कच्चा बैंगन खाकर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार की विरोध किया।

नई दिल्ली। यूं तो संसद की कार्यवाही के दौरान वार-पलटवार और गहमा-गहमी तो देखने को मिलता आम बात है लेकिन कई बार संसद में सांसदों द्वारा कुछ ऐसे काम कर दिए जाते हैं जिससे कि वो चर्चा का विपष बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ एक दिन पहले मॉनसून सत्र (Monsoon Session) की कार्यवाही के दौरान देखने को मिला। जब देश में बढ़ती महंगाई (Inflation) और बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद काकोली घोष दस्तीदार (Kakoli Ghosh Dastidar) ने कच्चा बैंगन खाकर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार का विरोध किया।

Kakoli Ghosh Dastidar काकोली घोष दस्तीदार.

सब्जियां कच्ची ही खानी पड़ रही है- काकोली घोष

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद काकोली घोष दस्तीदार देश में हर दिन के साथ बढ़ रही महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर थी। संसद में अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि देश में गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम इतने बढ़ चुके हैं कि अब सब्जी पकाकर खाना मुश्किल हो गया है। मोदी सरकार के कार्यकाल में एलपीजी सिलेंडर का दाम इतना बढ़ गया है कि अब सब्जियां बकाए बिना ही कच्ची खाने की नौबत आ रही है।

हालांकि TMC सांसद विरोध के दौरान बैंगन को खाती नहीं है बल्कि दांत से काटकर दर्शाती है और कहती हैं कि ये सब्जी मैं कच्चा खाने की बात कर रही हूं क्योंकि एलपीजी सिलेंडर का दाम चार बार बढ़ाए जा चुके हैं। सोशल मीडिया पर अब इस दौरान का पूरा वीडियो छाया हुआ है। ट्विटर यूजर  काकोली घोष के संसद में बैंगन कच्चा खाने को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। चलिए आपको दिखाते हैं लोगों की कुछ प्रतिक्रियाएं…

काकोली घोष के बोलते ही बैग छुपाने लगी मोइत्रा

संसद में एक और नजारा जो देखने को मिला वो ये था कि जैसे ही मोदी सरकार पर हमलावर होकर महंगाई पर बोलना शुरू करती है तो बगल में बैठी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को बैग सीट से उठाकर टेबल के नीचे अपने पैरों के पास छुपाने लगती है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। नेटिजन्स पूछ रहे थे कि महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने वाली तृणमूल सांसद इतना महंगा हैंडबैग कैसे ले जा सकती है।