Toolkit Case: दिशा रवि को नहीं मिली आज ज़मानत, याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट मंगलवार को सुनाएगी फैसला

Toolkit Case: बता दें कि दिशा रवि(Disha Ravi) को जमानत मिलेगी या नहीं, इसपर अदालत अब मंगलवार को फैसला सुनाएगी। गौरतलब है कि दिशा रवि ने बेल के लिए शुक्रवार को अर्जी दायर की थी।

Avatar Written by: February 20, 2021 5:29 pm
disha RAvi

नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर सामने आए टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि को गिरफ्तार किया है। बता दें कि दिशा रवि एक क्लाइमेट एक्टिविस्ट हैं। अपनी जमानत को लेकर दिशा रवि ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दी थी। जहां इसपर शनिवार को सुनवाई हुई। दोपहर बाद 2 बजे शुरू हुई सुनवाई तीन घंटे चली। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने 22 साल की एक्टिविस्ट दिशा रवि की जमानत याचिका पर अपना फैसला मंगलवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। फिलहाल दिशा रवि को जमानत मिलेगी या नहीं, इसपर अदालत अब मंगलवार को फैसला सुनाएगी। गौरतलब है कि दिशा रवि ने बेल के लिए शुक्रवार को अर्जी दायर की थी। हालांकि सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने दिशा रवि की जमानत अर्जी का विरोध किया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर खालिस्तान समर्थन में एम.ओ. धालीवाल की तरफ से पेज बनाया गया है। पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन ने किसानों के आंदोलन का इस्तेमाल किया और भारत की छवि खराब करने की कोशिश की।

disha

वहीं शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया था कि जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि टूलकिट मामले में पूछताछ के दौरान जवाब देने में आनाकानी कर रही है और उसने सारा दोष सह-आरोपी निकिता जैकब और शांतनु मुलुक पर मढ़ दिया। पुलिस ने अदालत से उसे तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था।

Disha Ravi

पुलिस ने कहा था कि मामले में सह-अभियुक्त शांतनु को नोटिस दिया गया है, जो 22 फरवरी को जांच में शामिल होंगे, जिसके बाद दोनों का आमना-सामना कराया जाएगा। लोक अभियोजक इरफान अहमद ने अदालत को बताया था कि, “वह जवाब देने में आनाकानी कर रही है। हमने सह-आरोपी शांतनु को नोटिस दिया है, जो 22 फरवरी को जांच में शामिल होंगे। उसका सह-अभियुक्त के साथ आमना-सामना करवाया जाएगा।”