newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सीएम पलानीस्वामी का ऐलान, चेन्नई समेत तमिलनाडु के चार जिलों में 19 से 30 जून तक ‘सख्त लॉकडाउन’

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने 19 से 30 जून तक चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर जिलों में ‘अधिकतम प्रतिबंधित के साथ लॉकडाउन’ की घोषणा की है। ये वो जिले हैं जो महानगर चेन्नई पुलिस की सीमा में आते हैं।

नई दिल्ली। तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में 19 से 30 जून तक के लिए टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है। राज्य में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु की सरकार ने यह फैसला लिया है। सरकार ने इन इलाकों में बंद की रियायतों में कटौती की है और कहा है कि आगामी दोनों रविवार को पूरी तरह से बंद लागू किया जाएगा।

Tamil Naidu Corona

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने 19 से 30 जून तक चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर जिलों में ‘अधिकतम प्रतिबंधित के साथ लॉकडाउन’ की घोषणा की है। ये वो जिले हैं जो महानगर चेन्नई पुलिस की सीमा में आते हैं।

इससे पहले सोमवार को हेल्‍थ एक्‍पर्ट की कमेटी ने मुख्‍यमंत्री पलानीस्‍वामी से कोविड 19 और लॉकडाउन को लेकर बातचीत की थी। कमेटी ने मुख्‍यमंत्री को सुझाव दिया था कि चेन्‍नई में कोरोनावायरस को बढ़ने से रोकने के लिए सख्‍त लॉकडाउन लगाए जाने की जरूरत है।

Edappadi K. Palaniswami

बता दें कि तमिलनाडु में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 45,000 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। पिछले 24 घंटों में वहा 1974 मामले दर्ज किए गए हैं।