newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kanpur: कानपुर में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, मौके पर मची चीख-पुकार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

स्थानीय पुलिस प्रशासन मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस के मुताबिक, कई लोगों को दबे होने की आशंका है, जिन्हें रेस्क्यू करके स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक सात शव बरामद किए जा चुके हैं।

नई दिल्ली। कानपुर के घाटमपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें कई श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी तो कई घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर पहुंचे रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी श्रद्धालु चंद्रिका देवी मंदिर का दर्शन करने के बाद अपने घर की ओर लौट रहे थे। तभी घाटमपुर के गंभीरपुर गांव के बीच एक तलाव पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिससे मौके पर चीख पुकार सुनाई देन लगी। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन को आनन फानन में मामले की जानकारी दी गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वहीं, स्थानीय पुलिस प्रशासन मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस के मुताबिक, कई लोगों को दबे होने की आशंका है, जिन्हें रेस्क्यू करके स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक सात शव बरामद किए जा चुके हैं। हालांकि, अभी तक मामले के संदर्भ में कुछ भी अंतिम तौर पर कह पाना मुश्किल नहीं होगा। मौके पर एंबुलेंस की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। उधर, स्थानीय प्रशासन की ओर से घायलों को समुचित सहायता प्रदान करने की आश्वासन दिया गया है। उधर, सीएम योगी ने भी घायलों और मृतकों को मदद का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की  है।