सिर्फ भारत की यात्रा के लिए आए हैं ट्रंप, नहीं जाएंगे किसी और देश

इस यात्रा की दो खास बातें हैं, एक तो ट्रंप पहली बार भारत आ रहे हैं, दूसरा यह है कि डोनाल्ड ट्रंप इस तरह की पहली ऐसी यात्रा कर रहे हैं, जब वो सिर्फ एक देश की यात्रा पर आएं हैं। मतलब ये कि ट्रंप अमेरिका से सिर्फ भारत की यात्रा के लिए निकले हैं और वापस अमेरिका ही जाएंगे।

Avatar Written by: February 24, 2020 2:16 pm
PM Narendra Modi And Donald Trump

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार भारत के दौरे पर सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे। यह दौरा कई मायनों में काफी अहम है, क्योंकि एक तो ट्रंप पहली बार भारत आ रहे हैं, दूसरा यह है कि डोनाल्ड ट्रंप इस तरह की पहली ऐसी यात्रा कर रहे हैं, जब वो सिर्फ एक देश की यात्रा पर आएं हैं। मतलब ये कि ट्रंप अमेरिका से सिर्फ भारत की यात्रा के लिए निकले हैं और वापस अमेरिका ही जाएंगे।

अमूमन ऐसा होता है कि ट्रंप किसी महाद्वीप जाते हैं तो वहां एक से ज्यादा देशों की यात्रा करते हैं, लेकिन भारत-अमेरिका की दोस्ती और मोदी-ट्रंप की मित्रता का असर कह सकते हैं कि ट्रंप सिर्फ भारत यात्रा पर आए हैं। हालांकि ट्रंप की यात्रा से पहले भारत के पड़ोसी देश(पाकिस्तान) यह आशा कर रहा था कि ट्रंप भारत की यात्रा समाप्त करने के बाद पाकिस्तान पधारेंगे और  वहां जाकर भारत को जवाब देंगे। लेकिन पाकिस्तान की यह सोच तब धरी की धरी रह गई जब अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई की ट्रंप केवल भारत की यात्रा पर जा रहे हैं उनका इस यात्रा के दौरान एशिया महादेश की किसी यात्रा का अभी कोई प्लान नहीं है।

ट्रंप के कार्यकाल में विदेशी दौरों पर एक नजर

भारत 24वां देश है, जिसके दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आ रहे हैं। ट्रंप ने तीन साल पहले सत्ता संभाली थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अब तक 23 देशों का दौरा किया है। भारत, दक्षिण एशिया का दूसरा देश है जिसके दौरे पर राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप आ रहे हैं।

Donald Trump India Visit

ट्रंप अफगानिस्तान, अर्जेंटीना, कनाडा, चीन, फिनलैंड, इराक, इजरायल, उत्तर कोरिया, फिलीपींस, पोलैंड, सऊदी अरब, सिंगापुर, वेटिकन सिटी और वेस्ट बैंक का दौरा कर चुके हैं।

An artist makes graffiti showing a picture of USA President Donald Trump

ट्रंप ने पिछले तीन सालों में बेल्जियम, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड और वियतनाम की दो-दो बार यात्रा की और जापान और युनाइटेड किंगडम का तीन-तीन बार दौरा किया।

US President Donald Trump

बीते तीन सालों में ट्रंप ने सिर्फ फ्रांस का चार बार दौरा किया। ट्रंप के ज्यादातर दौरे पर मेलानिया उनके साथ रहीं।

Narendra Modi and Donald Trump

पिछले दो सालों में मेलानिया और राष्ट्रपति ट्रंप ने दो अमेरिकी युद्ध क्षेत्रों का दौरा किया, जिसमें अमेरिकी सैन्य कर्मी सेवारत हैं। पिछले साल उन्होंने पूर्वी अफगानिस्तान का दौरा किया और एक साल पहले उन्होंने पश्चिमी इराक का दौरा किया।