newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Thyagraj Stadium: स्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाले IAS दपंति का हुआ तबादला, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, लोगों ने लिए जमकर मजे

Thyagraj Stadium: बता दें कि इस विवाद का जन्म तब हुआ है। जब राजधानी दिल्ली स्थित त्यागराज स्टेडियम में ट्रेनिंग कराने वाले एक कोच ने दावा किया कि वे रात 8:30 तक ट्रेनिंग करते थे, लेकिन अब सात बजे ही ग्राउंड खाली करने के लिए कह दिया जाता है, और यह इसलिए किया जाता है, ताकि IAS संजीव खिरवार वहां अपने कुत्ते संग टहल सकें।

नई दिल्ली। दिल्ली का त्यागराज स्टेडियम (Thyagraj Stadium) सुर्खियों में बना हुआ है। वजह है कुत्ता घुमाने को लेकर। दरअसल, बीते दिन आईएएस  संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा को स्टेडियम में कुत्ता टहलने का मामले सामने आया था। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और आईएएस पति-पत्नी को स्टेडियम में कुत्ता टहलना भारी पड़ गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने IAS दपंत्ति पर एक्शन लेते हुए ट्रांसफर कर दिया गया। गृह मंत्रालय ने संजीव खिरवार को लद्दाख भेज दिया है, जबकि उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा का अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर कर दिया है। खास बात ये है कि दोनों का तबादला अलग-अलग जगह किया गया है।

जानिए क्या मामला-

बता दें कि इस विवाद का जन्म तब हुआ है। जब राजधानी दिल्ली स्थित त्यागराज स्टेडियम में ट्रेनिंग कराने वाले एक कोच ने दावा किया कि वे रात 8:30 तक ट्रेनिंग करते थे, लेकिन अब सात बजे ही ग्राउंड खाली करने के लिए कह दिया जाता है, और यह इसलिए किया जाता है, ताकि IAS संजीव खिरवार वहां अपने कुत्ते संग टहल सकें। कोच ने कहा कि इससे खिलाड़ियों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बता दें कि स्टेडियम में टहलाने वाली  तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

लोगों की प्रतिक्रिया-

स्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाले IAS दपंति का तबादला होने पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है। सोशल मीडिया पर दोनों पर लोग जमकर मजे ले रहे है और ट्विटर पर #DogWalkingIAS ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स फिल्म से IAS पति-पत्नि को जोड़कर तरह-तरह के मीम्स बना रहे है। इसके अलावा यूजर्स दंपति से यह भी पूछ रहे है कि अब कुत्ते का क्या होगा।