Raju Thet Murder Case: गैंगस्टर राजू ठेठ मर्डर केस में पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार, कई और आरोपियों की तलाश

गैंगस्टर राजू ठेठ की शनिवार को हत्या हुई थी। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में नीम का थाना इलाके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसमें तीन-चार बदमाश गैंगस्टर राजू ठेठ को गोली मारते हुए नजर आ रहे थे।

Avatar Written by: December 4, 2022 10:27 am

सीकर। गैंगस्टर राजू ठेठ की शनिवार को हत्या हुई थी। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में नीम का थाना इलाके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसमें तीन-चार बदमाश गैंगस्टर राजू ठेठ को गोली मारते हुए नजर आ रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। राजस्थान के डीजीपी ने भी मामले का संज्ञान लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए थे। डीजीपी ने पूरे राज्य में नाकेबंदी करा दी थी, ताकि कोई भी राज्य की सीमा से बाहर ना जा सके। सूत्रों का कहना था कि कुछ आरोपी हरियाणा के झुंझूण जा सकते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए राजस्थान पुलिस ने हरियाणा पुलिस से संपर्क भी साधा था।

rohit godara post

बता दें कि राजू ठेठ की हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली है। राजू की हत्या के बारे में रोहित गोदरा ने फेसबुक पर पोस्ट भी लिखा। जिसमें उसने राजू को तीन गोली लगने की बात कही थी। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, राजू ठेठ की आनंदपाल गैंग और बिश्नोई गैंग से रंजिश चल रही थी। माना जा रहा है कि इसी वजह से राजू की हत्या कर दी गई। रोहित गोदारा ने बाकायदा फेसबुक पर लिखा कि आनंदपाल और बलबीर की हत्या का बदला ले लिया गया है। खबर थी कि राजू अब अपराध की दुनिया से अलग होकर राजनीति में शामिल होने वाला है। इसके लिए उसने पूरा प्लान भी बना लिया था, लेकिन उससे पहले ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

raju theth

वहीं, गैंगवार में राजू की हत्या होने के बाद वीर तेजा सेना आक्रोशित है। वीर तेजा सेना ने सीकर में बंद का आह्वान किया। दुकानदारों से बंद का आह्वान किया गया। जबरन दुकानें बंद करवाई भी गईं। पुलिस से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। बाजार में घूम-घूम कर राजू के समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर बंद का आह्वान किया था। इस मामले में शहर में सनसनी फैल गई थी।