newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: कर्नाटक के शिवमोगा से आईएसआईएस के दो आतंकी गिरफ्तार, यहीं हुई थी हिंदू कार्यकर्ता की हत्या

कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा जैनेंद्र ने आईएसआईएस के दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद कहा कि इनकी गतिविधियों की गहनता से जांच हो रही है। जैनेंद्र खुद शिवमोगा के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों में से एक का रिश्ता पाकिस्तान के दहशतगर्दों से होने की पुष्टि हो चुकी है।

शिवमोगा। कर्नाटक के शिवमोगा से पुलिस ने खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ISIS के दो आतंकियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का ये भी दावा है कि दोनों के पास से बड़ी तादाद में विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि ये दोनों कर्नाटक में कई जगह बम धमाके करने की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने पहले बताया था कि तीन आतंकी पकड़े गए हैं, लेकिन बाद में स्पष्टीकरण दिया कि उसने दो को ही गिरफ्तार किया है। तीसरा फरार होने में कामयाब हो गया। बता दें कि बीते दिनों शिवमोगा में ही हिंदूवादी नेता वीर सावरकर के पोस्टर फाड़े गए थे और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ था। एक हिंदू कार्यकर्ता हर्ष की हत्या भी हुई थी। अब यहां से आतंकियों की गिरफ्तारी से सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर चिंता खड़ी हो गई है।

शिवमोगा पुलिस के अनुसार तीनों यहीं के निवासी हैं। इनके नाम माजी, सैयद यासीन और शारिक हैं। आतंकियों पर पुलिस ने यूएपीए समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। कोर्ट ने गिरफ्तार दोनों आतंकियों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर दिया है। इनसे पूछताछ कर पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है। पुलिस सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकियों ने ट्रेनिंग ली थी। यासीन ही सरगना है। वो पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है।

araga jainendra karnataka

कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा जैनेंद्र ने आईएसआईएस के दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद कहा कि इनकी गतिविधियों की गहनता से जांच हो रही है। जैनेंद्र खुद शिवमोगा के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों में से एक का रिश्ता पाकिस्तान के दहशतगर्दों से होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक आतंकियों की पीएफआई से रिश्तों की जांच भी की जा रही है। पीएफआई एक कट्टरपंथी संगठन है। इस संगठन पर दिल्ली में सीएए विरोधी दंगों की साजिश रचने का आरोप भी लग चुका है।