newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कश्मीर : कुलगाम में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया

चार आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद पुलिस ने 34 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान ही सुरक्षाकर्मियों का सामना आतंकियों से हो गया, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलीं। अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

नई दिल्ली। शनिवार की सुबह दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में भारतीय सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। इस मुठभेड़ से पहले पुलिस को हर्दमांगुरी के खुर बातपोरा इलाके में चार आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता खबर मिली थी। बता दें कि मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

indian army recuritment

चार आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद पुलिस ने 34 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान ही सुरक्षाकर्मियों का सामना आतंकियों से हो गया, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलीं। अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

Indian Army

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक यहां पर चार आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने यहां पहुंचकर इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। फिलहाल एक अन्य आतंकी के छिपे होने की बात कही जा रही।

जानकारी के मुताबिक ये वही आतंकी हैं, जिन्होंने बुधवार देर रात कुलगाम में दो नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। शुरुआती जांच में पता चला है कि आतंकवादियों ने नंदीमर्ग के रहने वाले सिराज अहमद गोरसे और गुलाम हसन वागय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

Indian Army

इससे पहले 15 मार्च को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें 4 आतंकी ढेर हो गए थे। मारे गए चारों आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के थे। अनंतनाग में हुई इस मुठभेड़ में हिज्बुल कमांडर तारीक अहमद मारा गया था।