newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: गुजरात में निकाय चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस को लगे दो और झटके

Setbacks to Congress: गुजरात(Gujarat) के स्थानीय चुनाव के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने ट्वीट किया, ”गुजरात के नगर पालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत के नतीजों ने साफ संदेश दिया है कि गुजरात बीजेपी के विकास और गुड गवर्नेंस के साथ है।”

नई दिल्ली। गुजरात में हुए निकाय चुनाव के नतीजे मंगलवार को आ चुके हैं। इन नतीजों से कांग्रेस को एक बार फिर से मायूसी हाथ लगी है। बता दें कि खबर लिखे जाने तक गुजरात में विभिन्न नगर पालिकाओं, जिला एवं तालुका पंचायतों में हुए चुनाव में 2,085 सीटें जीतकर भाजपा ने कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है। वहीं भाजपी के आगे कांग्रेस ने अब तक 602 सीटें जीती हैं। नतीजों और रुझानों से साफ है कि कांग्रेस इस चुनाव में भी भाजपा को मात देने में विफल रही है। ऐसे में निकाय चुनाव में कांग्रेस को हार का झटका तो मिला ही लेकिन साथ ही दो और झटके लगे हैं। बता दें कि परिणामों को देखते हुए गुजरात में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा  ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं दूसरा झटका विधायक दल के नेता परेश धनानी को रूप में लगा है। बता दें कि धनानी ने भी इस्तीफा दे दिया।

Amit Shawada
गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा

माना जा रहा है कि कांग्रेस के इस खराब प्रदर्शन के चलते इन दोनों नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। फिलहाल कांग्रेस आलाकमान ने इन दोनों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। जानकारी सामने आई है कि, इसी साल मार्च के अंत तक नए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सीएलपी नेता की घोषणा की जाएगी।

वहीं गुजरात के स्थानीय चुनाव के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “गुजरात बीजेपी के विकास के एजेंडे के साथ है। उन्होंने ट्वीट किया, ”गुजरात के नगर पालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत के नतीजों ने साफ संदेश दिया है कि गुजरात बीजेपी के विकास और गुड गवर्नेंस के साथ है।”