Maharashtra: सेलेब्रिटीज ट्वीट्स मसले पर पलटी उद्वव सरकार, कहा- हस्तियों की नहीं, BJP IT सेल की होगी जांच

Maharashtra: दरअसल मीडिया को संबोधित करते हुए महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री देशमुख ने कहा, “मैंने सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर के ट्वीट के जांच की बात नहीं की, बल्कि मैंने भाजपा के आईटी सेल के जांच की बात की।”

Avatar Written by: February 15, 2021 5:04 pm

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) की उद्धव सरकार ने फिल्मी दुनिया और खेल जगत के दिग्गजों के ट्वीट्स की जांच के निर्देश दिए थे। महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने इसके संकेत दिए थे। लेकिन अब सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर के ट्वीट की जांच की बात से महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ‘यू-टर्न’ ले लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इन हस्तियों की नहीं बल्कि भाजपा आईटी सेल की जांच की बात कही थी। बता दें कि हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने भारत में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन का समर्थन किया था। वहीं किसान आंदोलन को लेकर रिहाना के विवादास्पद ट्वीट के बाद भारत के कई मशहूर हस्तियों ने उनका जमकर विरोध किया। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), स्वर कोकिला लता मंगेश्कर (Lata Mangeshkar), फिल्म अभिनेता अजय देवगन, अक्षय कुमार समेत कई दिग्गज हस्तियों ने रिहाना के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उनकी जमकर क्लास भी लगाई थी।

uddhav thackeray

दरअसल मीडिया को संबोधित करते हुए महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री देशमुख ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। देशमुख ने कहा, “मैंने सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर के ट्वीट के जांच की बात नहीं की, बल्कि मैंने भाजपा के आईटी सेल के जांच की बात की।”

Anil Deshmukh HM Maharashtra

गौरतलब है कि जब  महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार में गृहमंत्री ने ट्वीट की जांच की बात की थी तब वे विपक्ष के निशाने पर आ गए थे। दरअसल रिहाना ने ट्वीट कर लिखा था, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में #FarmersProtest को भी दर्ज किया है।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘भारत की संप्रभुता से किसी भी तरह का कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है। बाहरी ताकतें इसे देख तो सकती हैं, लेकिन इसमें हिस्सा नहीं ले सकती हैं। भारत को भारतीय जानते हैं और भारत को लेकर फैसले ले सकते हैं। एक देश के तौर पर हम एक रहते हैं।’

sachin tendulkar and Rihana

वहीं पार्श्व गायिका लता मंगेशकर ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सरकार के रुख का समर्थन करते हुए कहा कि देश समस्याओं का सौहार्द्रपूर्ण तरीके से समाधान करने में सक्षम है।

 

Latest