newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: उद्धव ने टेके घुटने, CM पद से इस्तीफा देने की बात कहने के बाद किया अब ये बड़ा ऐलान

Maharashtra: इतना ही नहीं, उद्धव ने साफ कर दिया है कि अगर आप चाहते हैं कि मैं इस्तीफा दे दूं, तो मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है। मुझे कोई परेशानी नहीं है। मैं एक सामान्य शिवसैनिक के रूप में महाराष्ट्र की जनता की सेवा करना चाहता हूं, लेकिन इधर मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में संजय राउत ने कहा है कि उद्धव इस्तीफा नहीं देंगे। ऐसे में इस मसले को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

नई दिल्ली। बगावत के आग में धधक रही शिवसेना अब महाराष्ट्र में अपनी सरकार बचा पाए, इसकी उम्मीद करना अब बेमानी ही लगती है, जिस तरह से पहले संजय राउत ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा कि सरकार जाती है, तो जाने दीजिए, क्या हो जाएगा, सरकार तो फिर बन जाएगी। उधर, इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फेसबुक लाइव में कहते हैं कि मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। इतना ही नहीं, अगर आप यह भी चाहते हैं कि मैं शिवसेना प्रमुख के पद से भी इस्तीफा दे दूं, तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं। वहीं, अगर आप चाहते हैं कि कोई दूसरा शिवसैनिक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने, तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं। वहीं, उन्होंने हिंदुत्व की विचारधारा से समझौता करने पर लगे आरोपों के संदर्भ में कहा कि शिवसेना कभी-भी हिंदुत्व की विचारधारा से समझौता नहीं कर सकते हैं।

Never Dreamt Of Becoming Chief Minister: Uddhav Thackeray - News Nation  English

इतना ही नहीं, उद्धव ने साफ कर दिया है कि अगर आप चाहते हैं कि मैं इस्तीफा दे दूं, तो मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है। मुझे कोई परेशानी नहीं है। मैं एक सामान्य शिवसैनिक के रूप में महाराष्ट्र की जनता की सेवा करना चाहता हूं, लेकिन इधर मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में संजय राउत ने कहा है कि उद्धव इस्तीफा नहीं देंगे। ऐसे में इस मसले को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। उधर, एकनाथ शिंदे ने जिस तरह से खुद के पाले में 45 से अधिक विधायकों के होने का दावा किया है, जिसमें कुछ निर्दलीय विधायकों का नाम शामिल होने की भी बात कही जा रही है। ऐसे में देखना होगा कि महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी का निगाहें टिकी रहेंगी।

Maharashtra govt is trying paint a rosy picture of the state, by giving  example of Mumbai. But the reality is very different

छोड़ सकते हैं वर्षा

आपको बता दें कि फेसबुक लाइव में उद्घव ने मुख्यमंत्री आवास वर्षा छोड़ने का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री आवास वर्षा छोड़ सकते हैं। उन्हें कोई समस्या नहीं है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वे अपने घर मातोश्री से ही अपने सभी कामों को करेंगे। उधर, संजय राउत ने महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान को लेकर कहा कि हमारा संघर्ष जारी रहेगा। अब ऐसे में महाराष्ट्र का राजनीतिक घमासान क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।