Uddhav Thackeray: सुशांत मामले में उद्धव ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी, बेटे के नाम आने पर कही ये बात

Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पहली बार सुशांत मामले (Sushant Case) में अपनी चुप्पी तोड़ी है। रविवार को दशहरे के मौके पर अपने भाषण में उन्होंने सुशांत मामले का जिक्र किया।

Avatar Written by: October 26, 2020 3:41 pm
aditya uddhav sushant

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पहली बार सुशांत मामले (Sushant Case) में अपनी चुप्पी तोड़ी है। रविवार को दशहरे के मौके पर अपने भाषण में उन्होंने सुशांत मामले का जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) समेत बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की तारीफ की।

सुशांत मामले पर बोले ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा कि कंगना जैसे लोगों ने मेरे बेटे, मुंबई, उसकी पुलिस और महाराष्ट्र के सभी बेटों को “बदनाम” करने की कोशिश की। ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करे हुए कहा, ”किसी ने आत्महत्या कर ली, वो बिहार का बेटा हो सकता है। लेकिन उसकी वजह से आपने महाराष्ट्र के बेटों को बदनाम किया। आपने मेरे पुत्र आदित्य का भी तिरस्कार किया। इसलिए आपने जो भी कहा है, उसे आप खुद तक ही रखें। हम साफ हैं।”

kangana ranaut fi

कंगना रनौत का नाम लिए बिना साधा निशाना

उन्होंने अपनी रैल्ली में कंगना रनौत का नाम लिए बिना कहा, ”न्याय के लिए चिल्लाने वालों ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए। मुंबई को पीओके बताया। ऐसी तस्वीर पेश कर रहे हैं जैसे हर जगह ड्रग एडिक्ट है। हम गांजा नहीं तुलसी उगाते हैं। गांजे के खेत आपके राज्य में हैं।” आगे उन्होंने कहा, ”लोग यहां रोजगार के लिए आते हैं और मुंबई को बदनाम करते हैं। वो कहते हैं कि मुंबई पीओके बन गया। तो यह प्रधानमंत्री का अपमान है क्योंकि उन्होंने कहा था कि पीओके को भारत में मिलाएंगे। छह साल हो गए..इसलिए यह उनकी विफलता है।”

thakre

मुंबई पुलिस पर बोले ठाकरे

सुशांत केस में मुंबई पुलिस की किरकिरी होने पर उन्होंने मुंबई पुलिस की तारीफ की है। उनका कहना है कि मुंबई पुलिस पर उन्हें गर्व है। 26/11 आतंकवादी अजमल कसाब को पकड़ने और ट्रायल के संदर्भ में ये बात कही है।

बीजेपी को दी चुनौती- ‘हिम्मत है तो गिराएं सरकार’

बीजेपी पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा, ”अब एक साल हो गया है। जिस दिन से मैं मुख्यमंत्री बना तब से लगातार यह कहा जा रहा है कि अब मेरी सरकार गिर जाएगी। मैं चुनौती देता हूं कि यदि आपमें हिम्मत है तो ऐसा करके दिखाओ।”