newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कंगना विवाद और शिवसैनिकों की गुंडागर्दी के सवाल से सीधे बचते नजर आए उद्धव ठाकरे, साधी चुप्पी

कोरोनावायरस (Coronavirus) महासंकट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने रविवार को राज्य की जनता को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) महासंकट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने रविवार को राज्य की जनता को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। हालांकि इस दौरान सीएम ठाकरे ने अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) विवाद और शिवसैनिकों द्वारा पूर्व नौसैनिक अधिकारी के साथ मारपीट किए जाने को लेकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। सीएम ठाकरे ने अपने संबोधन में ना तो कंगना को लेकर कुछ कहा और न ही शिवसैनिकों द्वारा पूर्व नौसेना अधिकारी की पिटाई पर।

Madan Sharma

उद्धव ठाकरे ने कहा, “महाराष्ट्र की बदनामी का षड्यंत्र रचा जा रहा है। मास्क निकालकर समय आने पर इसका जवाब दूंगा।” उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों में जो सियासी तूफान आए हैं, उसका सामना मैं आपके सहयोग से कर लूंगा। राजनीतिक तूफान से लड़ने में सक्षम हूं।”

उन्होंने कोरोनावायरस पर कहा, “राज्य सरकार मजबूती से कदम उठा रही है। त्योहारों में सभी धर्म के लोगों ने संयम बरता, सभी को धन्यवाद। जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ ये अभियान चलाना है। बिना काम के घर से बाहर न निकलें। कोरोना में हर जरूरी खबरदारी ले, जो पहले लेते थे।”

CM Uddhav Thackeray

ठाकरे ने कहा, “आते-जाते देखता हूं, मुम्बई शहर में मास्क पास में है, लेकिन पहनते नहीं हैं, ऐसी ग़लती ना करें। जैसे ही कोई दोस्त मिल जाता है, तो मास्क निकालकर बात करते हैं, ऐसा नहीं करे। प्लीज मास्क लगाएं। किसी से मुलाकात करते हैं तो खुली जगह पर मिलें, AC से ज्यादा खिड़की से आनेवाली हवा का इस्तेमाल करें।”

उन्होंने कहा, “ये संकट, महासंकट है। ये आखिरी स्टेज पर है, ऐसा नहीं है, आगे भी बड़े संकट आ सकते है लेकिन हमें तैयार रहना होगा। आज तक जो युद्ध था, घर में बैठ कर लड़े हैं, धीरे-धीरे कई जगह खुली है।” उन्होंने कहा, “मुझसे जिम और होटल के लोगों ने मुलाकात की। मैंने कहा कि जो नियम हैं उसे मानें, मैं इसे शुरू करने पर विचार करुंगा।”