newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sanjay Raut: संजय राउत के परिजनों से मुखातिब हुए उद्धव ठाकरे, हिम्मत देते हुए कही ये बात

उधर, इस पूरे मसले को लेकर राजनीति भी जमकर की जा रही है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल संजय राउत की गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश बता रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि केंद्र सरकार ईडी समेत अन्य जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। ऐसा करके केंद्र की मोदी सरकार विपक्षविहिन संसद का गठन करना चाहती है।

नई दिल्ली। शिवसेना नेता संजय राउत को पात्रा चॉल घोटाला मामले में 6 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने हिरासत में ले लिया था। उन पर पात्रा चॉल मामले में 1 हजार करोड़ से भी अधिक का घोटाला करने का आरोप है, जिसकी जांच ईडी कर ही है। इस सिलसिले में बीते दिनों दो मर्तबा संजय राउत को ईडी की तरफ से समन भेजा गया था, लेकिन वे एक बार भी हाजिर नहीं हुए, जिसके जवाब में ईडी ने बीते रविवार को कई घंटों तक पूछताछ और छापेमारी की। फिलहाल राउत ईडी की हिरासत में हैं। माना जा रहा है कि आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें पीएमएलए अदालत में पेश किया जाएगा, जहां इस पूरे मामले में सुनावई होने की संभावना है। बता दें कि ईडी द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद संजय राउत ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा था कि वे किसी से भी डरने वाले नहीं हैं और ना ही वे शिवसेना छोड़ेंगे। वे अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे। इस दौरान राउत हाथों में भगवा झंडा लेकर फहराते हुए भी नजर आए थे। जिसके बाद अब बीजेपी ने राउत को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सत्ता जाने के बाद अब शिवसेना को हिंदुत्व और भगवा की याद आ रही है, जबकि ढाई साल सरकार में रहते हुए हिंदुत्व की विचारधारा का पलीता लगा दिया था।

चरम पर है राजनीति

उधर, इस पूरे मसले को लेकर राजनीति भी जमकर की जा रही है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल संजय राउत की गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश बता रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि केंद्र सरकार ईडी समेत अन्य जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। ऐसा करके केंद्र की मोदी सरकार विपक्षविहिन संसद का गठन करना चाहती है। अब इसी बीच महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है ।आइए, आपको आगे कि रिपोर्ट में इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

राउत के परिजनों से मिले उद्धव

आपको बता दें कि संजय राउत के हिरासत में लिए जाने के बाद उद्धव ठाकरे उनके परिजनों से मुखातिब हुए। राउत के परिजनों को उन्होंने ढाढस बंधाया। उन्हें हिम्मत दी। उद्धव ने राउत के परिजनों को आश्वासन दिलाया कि वे अंत तक उनके साथ रहेंगे। ध्यान रहे कि उद्धव ठाकरे राउत के परिजनों से भी मुखातिब हुए जिनकी तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। ईडी की छापेमारी के दौरान ईडी को संजय राउत के घर से 11 लाख रूपए से भी अधिक बरामद हुए थे, जिसे लेकर बीजेपी राउत पर हमलावर हो चुकी है, जबकि विपक्ष का कहना है कि लाखों का वेतन पाने वाले राउत के घर से 11 लाख रुपए से अधिक की रकम मिलने को इतना ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है। बता दें कि बीते दिनों एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के क्रम में उद्धव ठाकरे संजय राउत की गिरफ्तारी के संकेत दिए थे। बहरहाल इस पूरे मसले को लेकर सियासी तूफान का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या कुछ रुख रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए । न्यूज रूम पोस्ट.कॉम