विधायकों के साथ बैठक के बाद उद्धव ठाकरे का बयान- जो तय हुआ था वो लेंगे
शिवसेना विधायकों के साथ बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने कुछ ज्यादा नहीं मांगा है। जो पहले तय हुआ था, हमें वह चाहिए। बीजेपी नेताओं से मेरी कोई भी सीधी बात नहीं हुई है। हमारे पास सभी विकल्प हैं, लेकिन हम नहीं चाहते हैं कि उन पर हम विचार करें।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों के साथ बैठक की और इस बैठक के बाद उन्होंने भाजपा को साफ कर दिया कि, चुनाव से पहले जो तय हुआ था तो लेंगे और उससे कम में बात नहीं बनेगी।
उद्धव ठाकरे बोले- हमने कुछ ज्यादा नहीं मांगा
शिवसेना विधायकों के साथ बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने कुछ ज्यादा नहीं मांगा है। जो पहले तय हुआ था, हमें वह चाहिए। बीजेपी नेताओं से मेरी कोई भी सीधी बात नहीं हुई है। हमारे पास सभी विकल्प हैं, लेकिन हम नहीं चाहते हैं कि उन पर हम विचार करें।
गडकरी ने दिया था बयान- फडणवीस की अगुवाई में बनेगी सरकार
इससे पहले केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र में एक अलग पहचान रखने वाले भाजपा के नेता नितिन गडकरी ने साफ किया था कि, महाराष्ट्र में एक बार फिर से देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में सरकार बनेगी।
नितिन गडकरी ने कहा है कि महाराष्ट्र में वहीं सीएम होगा जो गठबंधन चाहेगा। गुरुवार को नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द फैसला हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना की सरकार बनेगी। इस मामले से आरएसएस और मोहन भागवत का कोई संबंध नहीं है। इतना ही नहीं मीडिया से बात करते हुए नितिन गडकरी ने साफ कर दिया है कि वे महाराष्ट्र की क्षेत्रीय राजनीति में वापस नहीं जा रहे हैं और दिल्ली में ही रहेंगे।