newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आखिर इस कांग्रेसी नेता ने थाली बजाने को लेकर ऐसा क्या कहा कि लोग जवाब में लताड़ने लगे

इसी के बीच भाजपा से कांग्रेस में गए पूर्व सांसद उदित राज ने थाली बजाने को लेकर कुछ ऐसा लिखा है कि लोगों ने रिप्लाई में उन्हें खूब जमकर लताड़ा है।

नई दिल्ली। पीएम मोदी की अपील पर 22 मार्च, रविवार को देशभर में लोगों ने शाम 5 बजे अपने-अपने घरों से कोरोना के प्रकोप के बीच जनसेवा कर रहे लोगों के लिए शंखनाद करके, थाली-ताली बजाकर सम्मान प्रकट करने को कहा था। लोगों ने ऐसा किया भी और इसकी चर्चा सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक खूब हो रही है।

thalli 22 march

इसी के बीच भाजपा से कांग्रेस में गए पूर्व सांसद उदित राज ने थाली बजाने को लेकर कुछ ऐसा लिखा है कि लोगों ने रिप्लाई में उन्हें खूब जमकर लताड़ा है। बता दें कि उदित राज ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “बर्तन,गाना, बजाना से कोरोना भगाने के कृत्य से यह सिद्ध हो गया कि देश को मूर्ख बनाकर चलाना आसान है, समझदार बनाकर मुश्किल है।”

udit raj tweet

उदित राज के इस ट्वीट पर उन्हें आम जनता का काफी गुस्से भरे रिप्लाई देखने को मिले। सिद्धार्थ नाम के एक यूजर ने लिखा कि, तेरी समझदारी के तो क्या कहने ! जब तक पुरानी पार्टी से टिकट मिलता रहा, तब तक सब ठीक था लेकिन जब टिकट कट गया तो वो पार्टी गरीब, पिछड़ा और दलित विरोधी हो गई। है न ! दोग्लेपन की हद है !

इतना इसके अलावा सतीश पटेल ने लिखा कि, अपनी मंद बुध्धी का प्रदर्शन कर रहा है क्या बेवकूफ गधे

देखिए उदित राज किस तरह से रिप्लाई मिले..