newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shraddha Case: श्रद्धा मर्डर केस पर आया UN चीफ का बयान, खोल दी सबकी पोल पट्टी, पेश किए रूह कंपा देने वाले आंकड़े

वहीं, श्रद्धा मर्डर केस की बात करें तो आज आरोपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेशी के दौरान कहा कि अभी इस पूरे मामले को लेकर कुछ याद नहीं है। मुझे जैसे ही कुछ याद आएगा तो मैं सबकुछ पुलिस को बता दूंगा। इसके अलावा कोर्ट ने उसे आज अपने परिजनों से मिलने की इजाजत दी।

नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब के खिलाफ अब तक महज भारत में ही आक्रोश देखने को मिल रहा था, लेकिन अब विश्व बिरादरी में भी आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। बता दें कि आरोपी आफताब ने अपने लिव इन पार्टनर श्रद्धा के 35 टुकड़े कर उसे महरौली के जंगलों में ठिकाने लगाया है। फिलहाल पुलिस उसे उन सभी ठिकानों पर लेकर जा रही है, जहां उसने श्रद्धा के टुकड़ों को ठिकाने लगाने की बात कबूल की है। गत दिनों पुलिस आफताब को मैदान गढ़ी स्थित नदी पर भी ले गई थी, क्योंकि वहां आरोपी ने श्रद्धा के सिर को ठिकाने लगाने की बात कही थी। बता दें कि श्रद्धा के सिर को ठिकाने लगाने से पहले उसने उसे जला दिया था, ताकि उसकी शिनाख्त ना हो सकें।

Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस को के हाथ लगा अहम सुराग, CCTV फुटेज में  दिख रहा आफताब - shraddha murder case delhi police cctv of murder aftab case  ntc - AajTak

उधर, आज एफएसएल की टीम ने आफताब के कमरे में खून के धब्बे के निशाने के पता लगाया है। साथ ही आरोपी की पॉलीग्राफ टेस्ट कराए जाने की मंजूरी मिल चुकी है। माना जा रहा है कि पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद मामले को लेकर कई बड़े खुलासे होंगे, जो कि जांच की कड़ी में अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने लीबिया में युद्ध तुरंत रोकने की  अपील की | News Track in Hindi

उधर, अब इस श्रद्धा मर्डर केस पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतरेस का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने श्रद्धा के आरोपी को कड़ी से कड़ी से सजा दिलाए जाने की मांग की है। इसके अलावा गुतेरस ने कुछ ऐसे आंकड़े भी पेश किए हैं, जिसे जाकर अभी हर किसी के होश फाख्ता हो रहे हैं। दरअसल, गुतेरस ने आगे कहा कि हर 11 मिनट में एक महिला किसी ना किसी दरिंदे का शिकार हो रही है, जिस पर विराम लगाने की दिशा में हमें प्रयास करने होंगे अन्यथा आगामी दिनों में हमें विकराल स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

Shraddha Murder case : आफताब ने 35 नहीं किए थे 16 टुकड़े, श्रद्धा का कटा  हुआ सिर आखिर कहां है?

गुतेरस ने महिलाओं के खिलाफ जुल्म को दुनिया का सबसे बड़ा मानवाधिकार उल्लंघन बताया है। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि अगर समय रहते इस दिशा में कदम नहीं उठाए गए तो यकीन मानिए आधी आबादी को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी और यह जिंदगी के हर क्षेत्र में हमारे लिए दुश्वारियां पैदा करेगा। वहीं, श्रद्धा मर्डर केस की बात करें तो आज आरोपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेशी के दौरान कहा कि अभी इस पूरे मामले को लेकर कुछ याद नहीं है। मुझे जैसे ही कुछ याद आएगा तो मैं सबकुछ पुलिस को बता दूंगा।

हैवानियत! फ्रिज में पड़ा था श्रद्धा का शव, उसी कमरे में दूसरी लड़की संग  इश्क फरमा रहा था शरीर के 35 टुकड़े करने वाला आफताब - shraddha murder case  live in partner

इसके अलावा कोर्ट ने आरोपी आफताब आज अपने परिजनों से मिलने की इजाजत दे दी। बहरहाल, पुलिस आरोपी को कड़ी से कडी सजा दिलाए जाने की मांग की जा रही है। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में आरोपी के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।