देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोतीचूर में हरिपुर कला गांव के लिए बनेगा अंडरपास

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने एनएचएआई द्वारा देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग (Dehradun-Haridwar National Highway) के अन्तर्गत मोतीचूर में हरिपुर कला गांव के लिए अंडरपास की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी जी को धन्यवाद दिया है।

Avatar Written by: February 12, 2021 5:31 pm
rawat

उत्तराखंड। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने एनएचएआई द्वारा देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग (Dehradun-Haridwar National Highway) के अन्तर्गत मोतीचूर में हरिपुर कला गांव के लिए अंडरपास की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी जी को धन्यवाद दिया है।

rawat2
देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के अन्तर्गत मोतीचूर में हरिपुर कला गांव के लिए उपयुक्त यातायात रूट न होने से गांव का सम्पर्क सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से होने के कारण इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटना एवं जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।

rawat3

राज्य सरकार के अनुरोध पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा उक्त स्थान पर अण्डरपास का निर्माण किया जायेगा, जिसका भविष्य में रख-रखाव उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जाने पर राज्य सरकार ने सहमति प्रदान कर दी है। प्रस्तावित अण्डरपास के निर्माण से उक्त स्थान पर जाम की समस्या तथा दुर्घटनाओं से बचाव होगा।