newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: बांकुरा पहुंचे अमित शाह ने ममता पर बोला हमला, विधानसभा चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा

Amit Shah in West Bengal : गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दो दिनों के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। गुरुवार को अमित शाह बांकुरा पहुंच गए है। वह यहां भाजपा संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के साथ आदिवासी के घर भोजन करेंगे।

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दो दिनों के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। गुरुवार को अमित शाह बांकुरा पहुंच गए है। वह यहां भाजपा संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के साथ आदिवासी के घर भोजन करेंगे। माना जा रहा है कि अमित शाह का ये दौरा अगले साल बंगाल में होने वाले चुनाव की तैयारियों की शुरुआत है। इस दौरान अमित शाह ने मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर जमकर निशाना साधा। साथ ही इस दौरान अमित शाह ने बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। सबसे पहले उन्होंने ममता सरकार पर वार करते हुए कहा कि बंगाल के युवाओं को नौकरी, बंगाल के गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए ममता सरकार को उखाड़कर फेक दीजिए। भाजपा को एक मौका बंगाल में दीजिए, हम आने वाले दिनों में यहां पर सोनार बांग्ला की रचना करने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में भरसक प्रयास करेंगे।

Amit Shah

दो-तिहाई से भाजपा सरकार बनेगी- अमित शाह

उन्होंने कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देकर मेरे 2 दिन के बंगाल के दौरे की शुरुआत हुई है। बंगाल में एक ओर ममता सरकार को लेकर भयंकर जनआक्रोष दिखाई पड़ता है और दूसरी ओर नरेन्द्र मोदी के प्रति एक आशा और श्रद्धा दिखाई पड़ती है।

अमित शाह ने कहा कि जिस प्रकार के दमन का चक्र, विशेषकर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर ममता सरकार ने चलाया है, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि ममता सरकार का आखिरी समय आ गया है और आने वाले दिनों में यहां भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने जा रही है।

Amit Shah

शुक्रवार को गृहमंत्री कोलकाता में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को कोलकाता में अमित शाह के कार्यक्रमों की शुरुआत दक्षिणेश्वर मंदिर से होगी, जिसके बाद वो एक और सांगठनिक बैठक में शामिल होंगे।